गो-फर्स्ट की 200 उड़ानें बंद होने से कई मार्गों पर 5 गुना तक महंगा हुआ हवाई सफर, मुश्किल में हवाई यात्री

बजट एयरलाइन गो-फर्स्ट की 200 फ्लाइटें बंद होने के कारण कई मार्गों पर हवाई किराए में 5 गुने तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं।
Go First
Go FirstRaj Express
Published on
3 min read

राज एक्सप्रेस । बजट एयरलाइन गो-फर्स्ट की 200 फ्लाइटें बंद होने के कारण कई मार्गों पर हवाई किराए में 5 गुने तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली-अहमदाबाद मार्ग का किराया 16,500 रुपए से ऊपर निकल गया है, जबकि गो फर्स्ट इस मार्ग पर 3 हजार रुपए के आसपास किराया लेती थी। गो-फर्स्ट एयरलाइन 27 घरेलू और 7 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर हर हफ्ते करीब 200 उडानें संचालित करती थी। उसकी उड़ानें बंद होने के बाद एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी दूसरी विमानन कंपनियों ने अभी सिर्फ 68 नई उड़ने ही शुरू की है। कम उड़ानें होने की वजह से यात्रियों में टिकट के लिए मारा-मारी शुरू हो गई है। अधिक यात्री देखकर इस मार्ग पर उड़ानें संचालित करने वाली विमानन कंपनियों ने अपने किराए बढ़ा दिए हैं।

गो फर्स्ट की उड़ानें बंद होने से घटी उड़ानें, परेशान हो रहे यात्री

ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के मुताबिक, दिल्ली अहमदाबाद वायु मार्ग पर 52 गोफर्स्ट की फ्लाइटें संचालित होती थीं, जबकि अब केवल 14 फ्लाइटें उपलब्ध हैं। इस मार्ग पर औसत किराया पहले 2751 से लेकर 5398 तक हुआ करता था। लेकिन अब भीड़ बढ़ने की वजह से इस मार्ग का किराया 7,948 रुपए से लेकर 27,347 रुपए तक वसूला जा रहा है। इसी तरह दिल्ली-पुणे मार्ग पर गोफर्स्ट 52 उडा़ानें संचालित करती थी, लेकिनन इस समय इस मार्ग पर कोई फ्लाइट नहीं है। दिल्ली-श्रीनगर मार्ग पर गो फर्स्ट की 75 उडा़नें चला करती थीं, जबकि इस समय 35 उड़ानें उपलब्ध हैं। इस मार्ग पर औसत किराया 4,119 से लेकर 9903 रुपए तक है, जो इन दिनों फ्लाइटें घटने की वजह से बढ़कर 10,626 रुपए से लेकर 14,039 रुपए तक जा पहुंचा है।

एयर इंडिया से जुड़े गो-फर्स्ट के 200 पायलट

इसी तरह. दिल्ली-लेह मार्ग पर कुल 66 उडा़नें थी, जबकि अब केवल 06 उपलब्ध हैं। फ्लाइटें कम होने की वजह से पहले जहां 6,920 से लेकर 9,834 रुपए में यात्रा की जा सकती है अब उसी के 14,118 से लेकर 15,698 रुपए तक अदा करने पड़ रहे हैं। मु्ंबई गोवा मार्ग पर कुल 68 उड़ानें थी जबकि अब केवल 14 ही रह गई हैं। इस मार्ग पर भी किराया 2948 रुपए से लेकर 8535 रुपए तक जा पहुंचा है। इस बीच, खबर है कि गो फर्स्ट के 200 पायलटों ने एयर इंडिया ज्वाइन कर ली है। बताया जाता है कि गो फर्स्ट के लगभग 200 पायलट एयर इंडिया से जुड़ गए हैं। उनमें से 75 ने सोमवार को एयर इंडिया के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। इन पायलटों ने क्षतिपूर्ति पत्र जमा किए हैं, क्योंकि उन्हें गो फर्स्ट से रिलीव नहीं किया गया था। गो फर्स्ट और एयर इंडिया, दोन एयरबस ए 320 एयरक्राफ्ट से फ्लाइट्स ऑपरेट करती हैं।

व्यस्ततम सीजन होता है मई-जून , किराया नियंत्रण की योजना नहीं

मई-जून एयरलाइंस के लिए व्यस्ततम सीजन होता है। इस दौरान स्कूल-कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां होती हैं। लोग घूमने-फिरने निकलते हैं। ऐसे में कई रूट्स पर किराया बढ़ने से यात्रियों का बजट गड़बड़ा गया है। जो लोग गो-फर्स्ट से बुकिंग करवा चुके हैं, वे ट्रिप कैंसल करवाने या ट्रेन से यात्रा के लिए मजबूर हो रहे हैं। बढ़ते किराये से विमानन मंत्रालय चिंतित है। एक अधिकारी के मुताबिक, मंत्रालय कुछ रूट्स पर किराये में बढ़ोतरी पर नजर रख रहा है। अधिकारी ने बताया कि सरकार की किसी भी रूट पर किराया नियंत्रित करने की योजना नहीं है। सरकार ने गो-फर्स्ट से जल्द उड़ान बहाल करने संबंधी योजना जरूर जानकारी मांगी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com