आज से हवाई यात्राएं हुई महंगी, टिकिट की कीमतों में इजाफा

कई महीनों के लॉकडाउन के बाद जब हवाई यात्राओं का संचालन शुरू किया जा रहा है। तब एविएशन मिनस्ट्री द्वारा एविएशन सिक्योरिटी फीस में कुछ रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है।
Air Ticket Prices increase from today
Air Ticket Prices increase from todayKavita Singh Rathore - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना के चलते कई महीनों तक लॉकडाउन रहा इस दौरान लगभग सब कुछ बंद रहा चाहे वो रेलवे सेवाएं हो या हवाई यात्राएं। इस लॉकडाउन का बुरा प्रभाव अब नजर आने लगा है। दरअसल, इस दौरान हुए नुकसान से उभरने के लिए सभी सेक्टर की कंपनियां कोई न कोई कदम उठा रही हैं। वहीं, अब हवाई यात्राएं भी पहले की तुलना में हलकी-फुलकी महंगी हो जाएंगी।

टिकिट की कीमतों में बढ़ोतरी :

दरअसल, इतने समय के लॉकडाउन के बाद जब हवाई यात्राओं का संचालन शुरू किया जा रहा है। तब एविएशन मिनस्ट्री द्वारा (ASF) एविएशन सिक्योरिटी फीस में मिनिमम 10 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यानि अब जब हवाई यात्रा करेंगे तो आपको टिकिट की कीमत में 10 रूपये अधिक का भुगतान करना होगा। टिकिट्स की ये नई कीमतें आज यानि 1 सितम्बर से लागू हो चुकी है। बता दें, टिकिट के किराए में बढ़ोतरी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही तरह की यात्राओं के लिए की गई है। हालांकि, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्रियों पर ASF अलग अलग होता है।

महंगी हुई हवाई यात्रा :

ASF के हिसाब से एविएशन मिनस्ट्री द्वारा घरेलू यात्रा पर कल तक 150 रुपये का टिकिट लगता था लेकिन यही कीमत आज से 160 रुपये हो गई है। वहीं यदि अंतरराष्ट्रीय यात्रा की बात करें तो उसके टिकिट के लिए कल तक 4.85 डॉलर किराया लगता था, लेकिन अब आज से यह किराया 5.2 डॉलर कर दिया गया है। हालांकि, इन 10 रूपये के अलावा फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन अलग-अलग एयरलाइंस की गाइडलाइन के अनुसार और विमानों की संख्या के आधार पर किराए में 2-3 रुपए की घट-बढ़ हो सकती है।

आखिरी बार बढ़ोतरी :

बता दें, एविएशन मिनस्ट्री द्वारा वैसे तो लगभग हर साल टिकिट की कीमतों में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी की जाती है। पिछले साल भी एविएशन मिनस्ट्री द्वारा 7 जून 2019 को भी ASF में बढ़ोतरी की गई थी। तब डोमेस्टिक यात्राओं में 130 रुपये से 150 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। जबकि इंटरनेशनल यात्राओं के लिए 3.2 डॉलर को बढ़ाकर 4.85 डॉलर कर दिया गया था। जानकारी के लिए बता दें, जब भी कोई टिकट की बुक किया जाता हैं तब एयरलाइंस यात्री से ASF चार्ज वसूल कर सरकार को देती हैं। ASF या PSF पैसेंजर सिक्योरिटी फीस, वो एक्स्ट्रा चार्ज होता है जो, यात्रियों से एविएशन सिक्योरिटी के नाम पर वसूला जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com