Airbus के अलावा Air India की Boeing से हुई 220 एयरक्राफ्ट को लेकर अलग डील
Air India Aircraft Deal : Air India एयरलाइन का नाम पिछले कुछ समय से लगातार इतिहास की सबसे बड़ी डील को लेकर चर्चा में रहा है। Tata Group की कंपनी Tata Sons के संचालन के दौरान अब तक Air India में कई बड़े बदलाव किए जा चुके हैं। इन्हीं में एक बड़ा फैसला Air India द्वारा 470 एयरक्राफ्ट के ऑर्डर के लिए की गई दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी एविएशन डील को लेकर लिया गया है। इस डील के तहत Air India अपने बेड़े में 470 विमान शामिल करने वाली है। यह डील फाइनल हो चुकी है। इस डील के तहत Tata Group 250 एयरक्राफ्ट फ्रेंच कंपनी Airbus से तो 220 एयरक्राफ्ट अमेरिकी कंपनी Boeing से खरीदेगी।
Boeing से हुई अलग डील :
दरअसल, Tata Sons के संचालन वाली एयरलाइन कंपनी Air India ने मंगलवार को कुल 470 विमानों के ऑर्डर की डील फाइनल कर ली है। इसके लिए Air India ने Airbus के अलावा अमेरिकी कंपनी बोइंग (Boeing) से अलग से डील की है। इस डील के तहत Air India 220 विमान Boeing से खरीदेगी,जिसके लिए दोनों कंपनियों के बीच डील फाइनल हो चुकी है। खबरों की मानें तो दोनों कंपनियों के बीच हुई यह डील लगभग 11.11 लाख करोड़ रुपए में हुई है। इसमें से Airbus के साथ हुई डील की रकम लगभग 100 अरब डॉलर है। जबकि, Boeing से यह डील 34 अरब डॉलर में हुई है। Air India द्वारा की गई इस डील के तहत 190 'B737 मैक्स विमान', 20 'B787 विमान' और 10 'B777 एक्स विमान' खरीदने की बात हुई है।
डील के दौरान मौजूद रहे यह सभी :
बताते चलें, Air India के पास Boeing से 70 और विमान खरीदने का ऑप्शन भी मौजूद है। यदि Air India इस ऑप्शन का इस्तेमाल करता है तो इस डील का कुल बजट 45.9 अरब डॉलर यानी 3.80 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा। दोनों कंपनियों के साथ यह डील वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई है। इस डील के दौरान टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन सहित एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, एअर इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कैंपबेल विल्सन और एयरबस के CEO गिलाउमे फाउरी भी मौजूद थे। इसके अलावा Boeing के साथ हुई डील को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐतिहासिक बताया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।