Air India ने लिया अपने कर्मचारियों से जुड़ा एक अहम फैसला

भारत में बढ़ रहे कोरोना प्रकोप के चलते भारत की हवाई यात्रा प्रदाता कंपनी Air India ने अपने कर्मचारियों से जुड़ा एक अहम् फैसला लिया है। दरअसल, आर्थिक मंदी का असर लगभग सभी सेक्टरों पर पड़ रहा है।
Air India to send non performing employees on leave without pay
Air India to send non performing employees on leave without paySocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत में बढ़ रहे कोरोना प्रकोप के चलते भारत की हवाई यात्रा प्रदाता कंपनी 'Air India' ने अपने कर्मचारियों से जुड़ा एक अहम् फैसला लिया है। दरअसल, पूरी दुनिया आर्थिक मंदी झेल रही है। इस आर्थिक मंदी का असर लगभग सभी सेक्टरों पर पड़ रहा है। इसी के चलते ज्यादातर कंपनियां छंटनी जैसे कदम उठा रही है। हालांकि, Air India अपने कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेगी।

Air India का बड़ा फैसला :

भारत की हवाई यात्रा प्रदाता कंपनी 'Air India' ने अपने कर्मचारियों से जुड़ा एक अहम् फैसला लेते हुए उन्हें 6 महीने से लेकर 60 महीने यानि 5 साल तक के लिए छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है। बता दें, कंपनी अपने कर्मचारियों को यह छुट्टियां बिना वेतन (leave Without Pay) के देगी। कंपनी इसकी तैयारी में जुटी है। हालांकि, कंपनी ने अभी किसी प्रकार की कर्मचारियों की कोई सूची तैयार नहीं की है। बता दें, कंपनी के इस फैसले के लिए उसे एयर इंडिया बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गई है।

बोर्ड की अनुमति :

बता दें, Air India के बोर्ड द्वारा चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर को अपने के स्टाफ के कुछ कर्मचारियों को बिना वेतन के 6 महीने तक की छुट्टी पर भेजने की अनुमति दे दी है।Air India द्वारा तैयार की गई इस योजना के तहत कर्मचारियों को 6 महीने के लिए अवैतनिक अवकाश (Leave Without Pay) पर भेजा जाएगा और हालातों को देखते हुए यह 6 महीने 60 महीने यानी 5 साल तक में भी बदल सकते हैं।

Air India का फैसला :

खबरों की मानें तो, Air India कंपनी लॉकडाउन चलते आए इस आर्थिक संकट से उबरने के प्रयासों में जुटी है इसलिए ही इस तरह के फैसले ले रही है। बता दें कि, Air India का यह फैसला ऐसे समय में सामने आया है, जब केंद्र सरकार Air India एयरलाइन को बेचने के प्रयास कर रही है। फिलहाल, Air India की बिक्री प्रक्रिया कोरोना वायरस के चलते टल गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com