Air India अगले शनिवार से करेगी 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों की शुरुआत
Air India अगले शनिवार से करेगी 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों की शुरुआतSocial Media

Air India अगले शनिवार से करेगी 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों की शुरुआत

Tata ग्रुप की कंपनी Tata Sons ही Air India का संचालन कर रही है और इस समय कई तरह के बदलाव भी कर रही है। इसी कड़ी में Air India ने अब 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों की शुरुआत करने कि जानकारी दी है।
Published on

Air India's New Flights : यदि आप कहीं हवाई यात्रा करने का मन बना रहे है तो, टिकिट की बुकिंग करने से पहले पढ़ लें यह खबर। हो सकता है यह खबर आपके कुछ काम आ जाए। एयरलाइन कंपनी Air India अब अपने सही हकदार यानी टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Sons के हाथो में है। Tata Sons ही Air India का संचालन कर रही है और समय के अनुसार, कई तरह के बदलाव भी कर रही है। इसी कड़ी में Air India ने अब 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों की शुरुआत करने कि जानकारी दी है।

Air India करेगी 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों की शुरुआत :

यदि आप भारत के अंदर ही कुछ चुनिंदा रूट्स पर हवाई यात्रा करने का मन बना रहे है तो जान लें कि, एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने 20 अगस्त से 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों को शुरू किया है। हाल ही में इस बारे में जानकारी देते हुए Air India एयरलाइन ने बताया था कि, 'कंपनी 20 अगस्त से 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों को ऑपरेट करेगी। अतिरिक्त 24 उड़ानों में से दो दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद तथा मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिए होंगी। इसके अलावा मुंबई-बेंगलुरु तथा अहमदाबाद-पुणे मार्ग पर नई उड़ानें शुरू की जाएंगी।’

Air India के CEO का बयान :

Air India के CEO कैंपबेल विल्सन ने एक बयान में कहा था, ‘‘हम एयरलाइन्स को सर्विस में वापस लाने के लिए पिछले छह महीनों से अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमें खुशी है कि इस प्रयास के सार्थक परिणाम दिख रहे हैं।’’ खबरों की मानें तो, Air India ने यह फैसला एविशन मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए टिकट की कीमतों पर प्रतिबंध हटाने वाले बयान आने के एक दिन बाद ही लिया है। बता दें, इस बयान में एविशन मंत्रालय ने कहा था कि, 'सरकार ने कोविड -19 महामारी के कारण टिकट की कीमतों पर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com