विमान डील फाइनल करने के बाद Air India ने निकाली वैकेंसी
Air India Recruitment : Air India एयरलाइन के संचालनकर्ता टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी Tata Sons ने डील पूरी होने के बाद से अब तक कई बड़े फैसले लेते हुए इसमें कई बदलाव भी किए हैं। हालांकि, यह बदलाव एयरलाइन और यात्रियों के हित में ही किए गए हैं। इतना ही नहीं Air India द्वारा लिए गए बड़े फैसलों में इतिहास की सबसे बड़ी विमान डील भी शामिल है। इस डील के तहत Air India ने अपने बेड़े में लगभग 500 विमान शामिल करने के लिए अलग-अलग कंपनियों से डील की है। कंपनी की यह डील काफी चर्चा में है। चारों तरफ चल रही Air India की डील की चर्चा के बीच यह खबर सामने आई है कि, कंपनी ने वैकेंसी निकाली है।
Air India ने शुरू की भर्तियां :
जहां, लगातार बड़ी से बड़ी कंपनी, अनेक दिग्गज फर्म छंटनी करने जैसे कदम उठा रहे है। Tata Sons के संचालन वाली Air India एयरलाइन ने कंपनी में भर्ती करने की जानकारी दी है। बता दें, Air India ने हाल ही में जो विमानों को खरीदने की डील की है। इस डील के तहत कंपनी जो विमान खरीदेगी, उन विमानों को चलाने के लिए कंपनी ने वैकेंसी निकाली है। कंपनी ने आर्डर 470 विमानों के दिए हैं। जबकि, इन्हें चलाने के लिए 6,500 पायलटों की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए Air India एयरलाइन ने भर्तियां शुरू कर दी हैं। बता दें, Air India अपने साथ जल्द 370 विमान जोड़ सकती है जबकि, कंपनी की योजना कुल 840 विमान खरीदने की है।
सामने आई रिपोर्ट :
इस ममाले को लेकर सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'एयरलाइन्स दो सब्सिडरी एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया के पास कुल 850 पायलट हैं और ये 54 प्लेन की उड़ान भरते हैं। इसके अलावा, इसकी ज्वाइंट वेंचर विस्तारा के पास 600 से ज्यादा के पायलट हैं और ये 53 एयक्रॉफ्ट का संचालन करते हैं। कुल मिलाकर देखें तो 3,000 पायलट 220 एयरक्रॉफ्ट को ऑपरेट करते हैं। Air India इन 40 A350 को 16 घंटे से ज्यादा समय तक चलने वाली उड़ानों के लिए खरीद रही है। एयरलाइन को हर विमान पर 30 पायलटों, 15 कमांडरों और 15 फर्स्ट ऑफिसर की आवश्यकता होगी, जिसका मतलब सिर्फ A350s के लिए करीब 1,200 पायलट हैं।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।