Air India ने की सप्ताहभर के लिए भारत-ब्रिटेन की फ्लाइट्स रद्द

भारत की सरकारी एयरलाइन कंपनी Air India ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए भारत से यूनाइटेड किंगडम (UK) जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला किया है।
Air India ने की सप्ताहभर के लिए भारत-ब्रिटेन की फ्लाइट्स रद्द
Air India ने की सप्ताहभर के लिए भारत-ब्रिटेन की फ्लाइट्स रद्दSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय में भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन और डवल म्यूटेंट वेरिएंट से खलबली मच गई है। भारत में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ समय में अचानक ही बहुत तेजी से बढ़े हैं। इतना ही नहीं ऐसा लग रहा है, यहां कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी के चलते अब कुछ देश भारत से दूरी बनाते नजर आरहे है। पिछले दिनों हांगकांग और पाक ने भारत से आने-जाने वाली सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला लिया था। वहीं, अब Air India ने भारत-ब्रिटेन की सारी फ्लाइट्स को रद्द करने का ऐलान कर दिया है।

Air India का ऐलान :

दरअसल, भारत की सरकारी एयरलाइन कंपनी Air India ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए भारत से यूनाइटेड किंगडम (UK) जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बारे में जानकारी खुद यात्रियों को दी है। हालांकि, कंपनी ने यात्रियों को 2 दिनों का समय दिया है। वह जहां वहां से अपने घरो को लौट सकते हैं। इसके अलावा Air India ने जिन लोगों के टिकिट की बुकिंग हो चुकी है उनको भी रिफंड से जुड़ी जानकारी दी है।

कब से कब तक रहेंगी यात्रायें रद्द :

बताते चलें, Air India ने भारत-ब्रिटेन की सारी फ्लाइट्स को सप्ताहभर यानी 24 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच रद्द करने का फैसला किया है। इसके अलावा यात्रियों को Air India ने जानकारी देते हुए बताया है कि, जिन लोगों की टिकिट इन दिनों के लिए बुक हो चुकी है। उनकी टिकट का रिफंड कर दिया जाएगा। कंपनी सभी यात्रियों को टिकिट का पूरा लौटाएगी, लेकिन रिफंड और समय को लेकर आगे की जानकारी कंपनी बाद में देगी। यात्री इस बारे में जानकारी Air India की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से प्राप्त कर सकेंगे।

गौरतलब है कि, पिछले साल कोरोना की शुरुआत होने से लेकर काफी समय तक Air India सहित सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया था। जिससे कंपनियों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था। हालांकि, जरूरतों को देखते हुए कई उड़ानें शुरू कर दी गई थीं, लेकिन अब एक बार फिर कुछ फ्लाइट्स रद्द होती नजर आ रही हैं। क्योंकि देश में कोरोना संक्रमण का प्रसार एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com