मलेशिया की एयरलाइन कंपनी Air Asia ने बदला अपना नाम

देश में कई कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्हें हम पहले किसी और नाम से और अब दूसरे नाम से जानने लगे हैं। इसी कड़ी में अब मलेशिया की एयरलाइन कंपनी Air Asia ने भी अपना नाम बदलने का ऐलान कर दिया है।
मलेशिया की एयरलाइन कंपनी Air Asia ने बदला अपना नाम
मलेशिया की एयरलाइन कंपनी Air Asia ने बदला अपना नामSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देश में कई कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्हें हम पहले किसी और नाम से जानते थे लेकिन किसी कारण से उन्होंने अपना नाम बदल लिया। जिससे अब हम उन्हें किसी दूसरे नाम से जानने लगे हैं। इसी कड़ी में अब मलेशिया की एयरलाइन कंपनी Air Asia ने भी अपना नाम बदलने का ऐलान कर दिया है।

एयरलाइन कंपनी ने बदला अपना नाम :

दरअसल, मलेशिया की एयरलाइन कंपनी Air Asia ने अब अपना नाम बदलने का फैसला कर लिया है और इस बारे में कंपनी ने घोषणा कर जानकारी दी है कि, अब से 'Air Asia' एयरलाइन कंपनी का नाम बदलकर 'कैपिटल ए' (Capital A) कर दिया गया है। कंपनी ने नाम बदलते ही जानकारी देते हुए कहा है कि, "कपंनी ने यह फैसला अपने सभी व्यापारों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया है। क्योंकि, कंपनी विमानन क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी अपनी आय बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस बारे में जानकारी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नांडीस ने भी साझा की है।"

मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कहना :

बताते चलें, Air Asia या कहे Capital A के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नांडीस ने कहा कि, "कोरोना महामारी ने ग्रुप को विमानन कारोबार के अलावा 'वन-स्टॉप डिजिटल यात्रा और जीवन शैली सेवा समूह" की योजनाओं में भी तेजी लाने का मौका दिया है। ग्रुप ने अपना नाम बदलने के बावजूद अपनी विमानन इकाई Air Asia का नाम बरकरार रखा है लेकिन ग्रुप साथ ही अन्य व्यवसायों के विस्तार पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहा है। इसमें रसद, विमान इंजीनियरिंग, उद्यम पूंजी, शिक्षा और भुगतान, यात्रा और जीवन शैली के लिए मोबाइल एप्लिकेशन जैसे कारोबार शामिल हैं।"

गौरतलब है कि, इससे पहले कई अन्य सेक्टरों की कंपनी अपनी कंपनियों के नाम में बदलाव कर चुकी है, लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि, कंपनी संचालन करते हुए भी अपनी कंपनी के नाम में बदलाव कर रही है। हालांकि कंपनी ने इसके लिए कोई और बड़ी वजह नहीं बताई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com