दो दिन तेजी के बाद फिर गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को लगी 7 हजार करोड़ की चपत
हाईलाइट
सेंसेक्स आज 0.37 फीसदी गिरावट के साथ 63874.93 व निफ्टी 0.31 फीसदी गिरावट के साथ 19079.60 अंक पर बंद हुआ
सेक्टोरल इंडेक्स के हिसाब से मिला-जुला रुझान दिखने में आया। निफ्टी बैंक मे्ं आज 0.45 फीसदी कमजोरी देखने में आई
राज एक्सप्रेस। बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 63874.93 और एनएसई का निफ्टी 0.31 फीसदी कमजोरी के साथ 19079.60 अंक पर बंद हुआ है। सेक्टर के हिसाब से बात करें तो मिला-जुला रुझान दिखने में आया। निफ्टी बैंक मे्ं आज 0.45 फीसदी कमजोरी देखने में आई। आज शाम को सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर और निफ्टी 50 के 26 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए हैं।
एक दिन पहले यानी 30 अक्टूबर को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 311.52 लाख करोड़ रुपये था। जबकि आज 31 अक्टूबर को यह गिरकर 311.45 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसका मतलब यह है कि आज के कारोबार में निवेशकों की पूंजी में 7 हजार करोड़ रुपये घट गई है।
सेंसेक्स पर 30 शेयर सूचीबद्ध हैं, जिनमें 16 आज की ट्रेडिंग के दौरान ग्रीन जोन में बंद हुए। सबसे अच्छी तेजी टाइटन, कोटक बैंक और एचसीएल में देखने में आई। वहीं जबकि महिंद्रा एंड महि्ंद्रा, सन फार्मा और भारती एयरटेल रेड जोन में बंद हुए। सेंसेक्स के 16 शेयर आज तेजी में बंद हुए हैं, जबकि 14 शेयर गिरावट मे्ं बंद हुए हैं। उधर एनएसई में आज एसबीआई लाइफ, टाइटन, एचडीएफसी लाइफ, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स आज टाप गेनर रहे जबकि सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईशर मोटर्स, ओनजीसी टाप लूजर्स रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।