हाइलाइट्स –
Gautam Adani को करारा झटका
नेटवर्थ में 3.55 अरब डॉलर की गिरावट
अमीरों की फेहरिस्त में पोजीशन को नुकसान नहीं
राज एक्सप्रेस। गौतम अडानी (Gautam Adani) से जुड़े अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई। ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार इस गिरावट से समूह के चेयरमैन (Gautam Adani) की नेटवर्थ में 3.55 अरब डॉलर की कमी आई है।
सोमवार को गिरे शेयर
अडानी ग्रुप से जुड़ी कंपनियों के शेयर्स में सोमवार को भी शुरुआती कारोबार के दौरान बड़ी गिरावट दर्ज हुई। हालांकि कुछ समय के बाद इस गिरावट में कमी भी आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी पोर्ट्स के शेयर्स सबसे अधिक प्रभावित हुए। इसमें सबसे अधिक 8.36% गिरावट दिखी।
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 6.26%, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर्स में 5-5%, अडानी पॉवर के शेयरों में 4.99% जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 4.13 फीसदी की कमी आई।
नेटवर्थ पर असर
अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट का असर ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ पर भी पड़ा। इस गिरावट से उनकी नेटवर्थ में 3.55 अरब डॉलर (25,995 करोड़ रुपये) की गिरावट हुई।
Bloomberg Billionaires Index
ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के रिकॉर्ड्स के मुताबिक गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ घटकर अब 73.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। आंकड़ों के मान से इस साल गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में 39.3 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।
दुनिया के 14वें एशिया के दूसरे धनी
दुनिया के धनाड्य लोगों की बात करें तो गौतम अडानी (Gautam Adani) के रसूख को फिलहाल नुकसान नहीं पहुंचा है। दुनिया के धनवानों की फेहरिस्त में वे अभी भी 14वें स्थान पर बकरार हैं। एशिया में वह दूसरे धनवान बने हुए हैं। पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का परचम लहरा रहा है।
गिरावट की वजह
बताया जा रहा है कि; अडानी ग्रुप के शेयर एक मीडिया रिपोर्ट के जारी होने के बाद मार्केट में गोते लगाने लगे। आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एनएसडीएल ने विदेश के तीन फंड्स के अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक इन फंड्स अकाउंट के जरिये अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस रिपोर्ट के बाद अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने खबर का खंडन यह कहते हुए किया कि; यह निवेशकों को गुमराह करने की कोशिश है।
दुनिया के अमीरों में अंबानी 12वें
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को Bloomberg Billionaires Index में 12वें स्थान पर बरकरार रखा गया है। इस खबर से सोमवार को रिलायंस के शेयरों में 1.46% की तेजी आई।
मुकेश अंबानी 86.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के बूते धनाड्यों की सूची में एशिया में पहले स्थान पर कायम हैं।
बेजोस रहे टॉपर
इंडेक्स लिस्ट में ऐमजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का दुनिया के सबसे बड़े रईस होने का जलवा बरकरार है। उनकी नेटवर्थ 196 अरब डॉलर आंकी गई है। बर्नार्ड आरनॉल्ट 178 अरब डॉलर के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे।
टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) तीसरे स्थान पर हैं। उनकी नेटवर्थ 171 अरब डॉलर बताई गई। इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (145 अरब डॉलर) को सूची में चौथे नंबर पर रखा गया है।
डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।