एयर इंडिया के बाद अब एक और सरकारी कंपनी हुई टाटा की
राज एक्सप्रेस। एयर इंडिया के बाद अब टाटा एक और सरकारी कंपनी को खरीदने जा रही है। बीते दिनों टाटा ने कई दिग्गज कंपनियों को पछाड़कर इसकी बोली जीती है। दरअसल यह एक स्टील कंपनी है और काफी समय से घाटे में चल रही है और पिछले 2 सालों से इसका प्लांट भी बंद पड़ा है। ऐसे में टाटा के हाथ में आने के बाद कंपनी की किस्मत खुल सकती है। वैसे यह पहला मौका है जब किसी सरकारी स्टील कंपनी का निजीकरण किया गया है।
नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड :
दरअसल हम बात कर रहे हैं ओडिशा स्थित नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) की। यह 1.1 मीट्रिक टन क्षमता वाला एक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट है। कंपनी काफी समय से घाटे में चल रही थी और प्लांट भी 30 मार्च 2020 से बंद पड़ा है। ऐसे में सरकार ने इसे बेचने का फैसला किया। जिसके बाद टाटा स्टील की यूनिट टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने 12,100 करोड़ रूपए में एनआईएनएल की 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है, जल्द ही टाटा इसका अधिग्रहण कर लेगी।
तीन महीने में शुरू होगा काम :
टाटा के पास आने के बाद अब एनआईएनएल की किस्मत भी बदलने जा रही है। टाटा स्टील के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन का कहना है कि अगले तीन महीने में एनआईएनएल के प्लांट को वापस शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा अगले 12 महीनों में इसकी क्षमता 50 लाख टन करने और इसके लिए मंजूरी लेने की कोशिश भी की जाएगी।
कर्ज के बोझ तले दबी है कंपनी :
एनआईएनएल फ़िलहाल कर्ज के बोझ तले दबी है। इस पर मार्च 2021 तक 6,600 करोड़ रूपए का कर्ज बकाया है। इसमें 4,116 करोड़ रूपए प्रमोटरों के, 1,741 करोड़ रूपए बैंकों के और लेनदारों व कर्मचारियों का भी भारी बकाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।