राज एक्सप्रेस। आदित्य बिरला समूह की कंपनी बीजीएच प्रॉपर्टीज ने मुंबई के पॉश इलाके में 220 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह बंगला दक्षिण मुंबई के कारमाइकल रोड, एमएल दहनुकर मार्ग पर स्थित है। इसका कुल क्षेत्रफल 18,494.05 वर्ग फुट है। कवर किए गए गैरेज का क्षेत्रफल 190 वर्ग फुट है। दस्तावेजों से पता चला है कि इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 10 अप्रैल 2023 को कराई गई है। बताया जाता है कि इस डील पर खरीदार ने 13.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है। इस प्रॉपर्टी का लेन-देन ट्रांसफर डीड के जरिए हुआ है। ट्रांसफर के डॉक्यूमेंट्स से पता चला है कि यह प्रॉपर्टी एर्नी खरशेदजी दुबाश की है। कुमार मंगलम बिरला को स्थाई संपत्तियों में निवेश बहुत पसंद है। वह इस समय दुनिया के अरबपतियों की सूची में 180वें पायदान पर हैं। इसके अलावा फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स में उनकी नेटवर्थ 14.8 अरब डॉलर है। कुमार मंगलम बिड़ला और उनका परिवार भारत का नौंवा सबसे अमीर परिवार है।
फिलहाल इस मामले में आदित्य बिड़ला समूह की ओर से कोई इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सन 2015 में कुमार मंगलम बिरला ने लिटिल गिब्स रोड, मालाबार हिल में प्रतिष्ठित जटिया हाउस को 425 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह घर 2 मंजिल का था। इसमें ढेर सारा ओपन स्पेस और एक बड़ा पार्किंग एरिया भी था। जटिया हाउस 25,000 वर्ग फुट में बना हुआ है। यह घर होमी भाभा के घर से कुछ ही दूरी पर है। होमी भाभा का घर 2014 में 372 करोड़ रुपये में बेचा गया था।
देश के जाने-माने कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला को हाल ही में, पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। वह देश के नौंवे सबसे बड़े कारोबारी हैं। कुमार मंगलम बिरला ने केवल 28 साल की उम्र में अपने औद्योगिक साम्राज्य की नींव रखी थी। कुमार मंगलम बिड़ला अपने परिवार से चौथे सदस्य हैं, जिन्हें पद्म भूषण सम्मान मिला है। उनसे पहले उनकी मां राजश्री बिड़ला, दादा बसंत कुमार बिड़ला और उनके परदादा घनश्याम दास बिड़ला को ये सम्मान मिल चुका है। कुमार मंगलम बिड़ला के कंधों पर बिड़ला कारोबार की जिम्मेदारी बहुत शुरुआती दिनों में ही आ गई थी। 22 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी और 28 साल की उम्र में बिड़ला कारोबार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी।
कुमार मंगलम बिड़ला का जन्म 14 जून 1967 को कोलकाता में हुआ था। उनकी पढ़ाई-लिखाई मुबंई में हुई। उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। मुंबई यूनिवर्सिटी के एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट किया। इसके अलावा लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की है। कुमार मंगलम बिड़ला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो सीए नहीं करना चाहते थे, लेकिन अपने पिता के कहने पर उन्होंने ऐसा किया। उन्होंने कहा कि मेरे पास इतना साहस नहीं था कि मैं ये कह सकूं कि सीए नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि मैं उनसे अपने दिल की बात नहीं कह सका।
आदित्य बिड़ला समूह भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में फैला है। नोवेलिस इंक, बिड़ला कार्बन, आदित्य बिड़ला केमिकल्स, डोम्सजो फैब्रिकर, टेरेस बे पल्प मिल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड और आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड जैसी तमाम कंपनिया शामिल है। बिड़ला का कारोबार सीमेंट, केमिकल्स, मेटल्स, टेक्सटाइल, फैशन और फाइनेंशियल सेक्टर में फैला है। कंपनी में 140,000 कर्मचारी काम करते हैं। अगर नेटवर्थ की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक कुमार मंगलम बिड़ला के पास 10.8 अरब डॉलर की संपत्ति है। वह दुनिया के अरबपतियों की सूची में 180वें पायदान पर हैं। इसके अलावा फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स में उनकी नेटवर्थ 14.8 अरब डॉलर है। कुमार मंगलम बिड़ला और उनका परिवार भारत का नौंवा सबसे अमीर परिवार है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।