हाइलाइट्स:
अडाणी पोर्ट्स के नेट प्रॉफिट में 1 साल में 50% से ज्यादा का इजाफा।
कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 6 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया।
अडाणी पोर्ट्स के रेवेन्यू में भी 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।
मुंबई, महाराष्ट्र। अडाणी ग्रुप्स के अंदर आने वाली कंपनी Adani Ports ने वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) का प्रॉफिट अनाउंस किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के मुनाफे में 76.87% की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,014.77 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले वाली तिमाही में कंपनी ने 2,208.21 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था। इसका मतलब एक तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 8.76% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि पिछले साल की आखिरी तिमाही में कंपनी ने 1,139.07 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
19% बढ़ा रेवेन्यू
अडाणी पोर्ट्स के नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 6,896.50 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल इसी समय (वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही) यह आंकड़ा 5,796.85 करोड़ रुपए का था। ऐसे में सालाना आधार पर कंपनी के नेट रेवेन्यू में 19% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इसके अलावा सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट की बात की जाए, तो इसमें 50.32% प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में जहां कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,390.85 करोड़ रुपए था, वह वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 8,103.99 करोड़ रुपए हो गया है।
शेयरहोल्डर्स को भी फायदा
कंपनी को हुए इस प्रॉफिट का फायदा अडाणी पोर्ट्स के शेयर धारकों को भी मिलेगा। अडाणी ग्रुप ने प्रॉफिट का ऐलान करने के साथ निवेशकों को मिलने वाले लाभांश (dividend) का भी ऐलान किया है। कंपनी के हर शेयरहोल्डर को प्रत्येक शेयर पर 6 रुपए का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी के प्रॉफिट से निवेशकों को मिलने वाले हिस्से को डिविडेंड कहते हैं। रिजल्ट आने के बाद, आज कंपनी के शेयर्स में 0.89% का उछाल आया। कंपनी के शेयर्स ने पिछले एक साल में निवेशकों को 95.91% का रिटर्न दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।