राज एक्सप्रेस। हाल ही में सरकार द्वारा भारत के कई एयरपोर्ट के प्राइवेटाइजेशन की खबर सामने आई थी। वहीं, अब मुंबई के छत्रपति शिवजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जिम्मेदारी जल्द ही अडाणी समूह को मिलने वाली है। क्योंकि, अडाणी समूह जल्द ही मुंबई के एयरपोर्ट में GVK की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। इस बारे में जांनकारी सोमवार को भारत के बड़े कारोबारी गौतम अडाणी के स्वामित्व वाले अडाणी समूह ने स्वयं दी।
लोन के अधिग्रहण के लिए साझेदारी :
अडाणी ग्रुप द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, अडाणी ग्रुप जल्द मुंबई एयरपोर्ट में 74% की हिस्सेदारी का अधिग्रहित करेगा। यानि की अडाणी ग्रुप के पास मुंबई एयरपोर्ट की 74% की हिस्सेदारी होगी। इसके अलावा अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) में GVK एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड (ADL) के लोन के अधिग्रहण के लिए साझेदारी की गई। इस साझेदारी के बाद लोन को इक्विटी में बदल दिया जाएगा और लोन के इक्विटी में बदलने के बाद अडाणी समूह को जीवीके समूह की 50.5% हिस्सेदारी प्राप्त हो जाएगी।
अडाणी समूह का लक्ष्य :
खबरों की मानें तो, अडाणी समूह का लक्ष्य भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट परिचालक कंपनी बनना है और बता दें, मुंबई एयरपोर्ट भारत का दूसरा सबसे बीजी एयरपोर्ट मन जाता है। मुंबई एयरपोर्ट के बाद अडाणी समूह अल्पांश हिस्सेदारी वाले दो साझीदारी एयरपोर्ट्स कंपनी साउथ अफ्रीका (ACSA) और Bidvest Group की 23.5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने पर विचार कर रहा है।
अडाणी समूह का कहना :
अडाणी समूह का कहना है कि, 'अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने GVK एयरपोर्ट डेवलपर्स के लोन के अधिग्रहण के लिए साझीदरी की है। GVK एडीएल के कर्ज के अधिग्रहण के बाद अडाणी समूह MIAL का नियंत्रण अपने हाथ में लेह और उसके लिए सभी तरह के जरूरी और नियामकीय मंजूरी हासिल करने को लेकर उचित कदम उठाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।