अडाणी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए अडाणी समूह ने कई कंपनियों से शुरू की बातचीत
हाईलाइट्स
खबर है कि 3 बिलियन डॉलर में हो सकती है डील
विल्मर में समूह की हिस्सेदारी 43.97 प्रतिशत है
फॉर्च्यून ब्रांड से खाद्य तेल व पैकेज्ड ग्रॉसरी बेचती है
राज एक्सप्रेस। मशहूर कारोबारी गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह, शेयर बाजार में लिस्टेड अपनी दस कंपनियों में से एफएमसीजी सेक्टर में काम करने वाली अडाणी विल्मर की हिस्सेदारी बेचने को लेकर कई दिग्गज कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। इस मामले की जानकरी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि यह डील एक माह के भीतर हो जाएगी। अडाणी विल्मर में अडाणी समूह की कुल हिस्सेदारी 43.97 प्रतिशत है। कंपनी फॉर्च्यून ब्रांड नाम से खाद्य तेल और पैकेज्ड ग्रॉसरी बेचती है।
अडाणी समूह ने अब तक
अडाणी समूह अपनी हिस्सेदारी 2.5-3 बिलियन डॉलर में बेच सकता है। मौजूदा समय में ज्वाइंट वेंचर (संयुक्त उपक्रम) में सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल की हिस्सेदारी 43.97 प्रतिशत है। जबकि, अडाणी विल्मर में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 12.06 प्रतिशत के आसपास है। इस मसले पर कोई भी आधिकारिक बयान अडाणी समूह की ओर से अब तक जारी नहीं किया गया है।
कई कारोबारों से हाथ खींचना चाहता है अडाणी समूह
मामले की जानकारी रखने वाले वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अडाणी समूह कई तरह के व्यापार से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है। अडाणी समूह अब इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिक ध्यान केंद्रित करने का प्रयास कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि अडाणी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी घटाने की योजना इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने बताया अडाणी समूह इन पैसों का उपयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने में करेगा।
इंफ्रा के लिए धन जुटाने को की जा रही है बिक्री
यह बिक्री इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए धन के प्रबंध के रूप में की गई है। इस पैसे से कर्ज चुकाने की उसकी कोई योजना नहीं है। उल्लेखनीय है कि खाद्य तेल के कारोबार में अडाणी विल्मर का दबदबा है। पिछले वित्तवर्ष में कंपनी को 607 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। जबकि, कुल रेवन्यू 55262 करोड़ रुपये का रहा है। हालांकि, मई से लेकर अबतक अडाणी विल्मर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। मई 2023 में अडाणी विल्मर का शेयर 488 रुपये में बिक रहा था। शुक्रवार को 317.45 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।