Adani Enterprises ने निवेशकों को पैसा लौटाने का किया ऐलान
Adani Enterprises ने निवेशकों को पैसा लौटाने का किया ऐलानSocial Media

Adani Enterprises ने FPO रद्द कर किया निवेशकों को पैसा लौटाने का ऐलान

Adani Enterprises ने अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) रद्द करने का ऐलान कर दिया है। साथी ही कंपनी ने निवेशकों का पैसा उन्हें लौटाने की भी बात कही है।
Published on

राज एक्सप्रेस। हाल ही में देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मार्केट में अपना FPO उतारा था। बता दें, इस FPO को निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। उसके बाद भी बीते दिन कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज हुई। वहीँ, आज यह नौबत आ गई है कि, Adani Enterprises ने अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) रद्द करने का ऐलान कर दिया है। साथी ही कंपनी ने निवेशकों का पैसा उन्हें लौटाने की भी बात कही है।

FPO रद्द करने का किया ऐलान :

दरअसल, Hindenburg द्वारा जारी की गई रिपोर्ट का बुरा असर लगातार अडानी ग्रुप पर पड़ता नजर आ रहा है। जिसके चलते गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि, बीते दिन ही अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में जमकर दर्ज हुई गिरावट के बाद अब कंपनी अपने 20 हजार करोड़ रुपये केफॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) रद्द करने को मजबूर है। कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, Adani Enterprises के FPO के निवेशकों के सारे पैसे लौटा दिए जाएंगे।

Adani Group ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी :

Adani Group ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा कि, ‘कंपनी के निदेशक मंडल ने आज यानी 1 फरवरी, 2023 को हुई अपनी बैठक में, अपने ग्राहकों के हित में आंशिक रूप से पेड-अप आधार पर एक रुपये फेस वैल्यू वाले 20,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के एफपीओ पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है।' बता दें, कंपनी को इस तरह का कदम इसलिए उठाना पड़ा है क्योंकि, अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा जारी रिपोर्ट के चलते Adani Group को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, Adani Enterprises पर भारी कर्ज है और कंपनी पर टैक्स हेवन का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है।

Gautam Adani का बयान :

Adani Enterprises के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक बयान जारी कर कहा है कि, 'दिन के कारोबार के दौरान समूह के शेयरों में उतार-चढ़ाव के बीच यह निर्णय लिया गया। बोर्ड इस अवसर पर हमारे FPO के लिए आपके समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए सभी निवेशकों को धन्यवाद देता है। FPO के लिए सब्सक्रिप्शन कल सफलतापूर्वक बंद हो गई। पिछले सप्ताह के दौरान स्टॉक में अस्थिरता के बावजूद, कंपनी, इसके व्यवसाय और इसके प्रबंधन में आपकी श्रद्धा और विश्वास बेहद आश्वस्त और विनम्र रहा है। धन्यवाद।’

Gautam Adani ने अपने बयान में आगे कहा, ‘हालांकि, आज बाजार अभूतपूर्व रहा है और दिन के दौरान हमारे शेयरों की कीमत में उतार-चढ़ाव देखा गया। इन असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए, कंपनी के बोर्ड ने महसूस किया कि इस एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा. निवेशकों के हित निवेशक सर्वोपरि हैं और इसलिए उन्हें किसी भी संभावित वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए, बोर्ड ने एफपीओ के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com