स्मार्ट मीटरिंग के लिए इजीसॉफ्ट होल्डिंग्स के साथ मिलकर संयुक्त उपक्रम शुरू करेगी अडाणी एनर्जी
हाईलाइट्स
संयुक्त उद्यम वैश्विक स्तर पर शुरू किए जाएंगे स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट।
नई कंपनी में अदानी के पास 49% न ईजीसॉफ्ट के पास 51% स्वामित्व।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में दोनों कंपनियों का समान प्रतिनिधित्व होगा।
राज एक्सप्रेस । मशहूर कारोबारी गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने एक ही दिन में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। एक तरफ, कंपनी को 7 गीगावाट की अक्षय ऊर्जा निकासी ट्रांसमिशन परियोजना का प्रोजेक्ट मिला है, तो दूसरी तरफ, उसने भारत और वैश्विक स्तर पर स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं के लिए यूएई की कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने का समझौता किया है। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को 7 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी इवैकुएशन ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला है। इसके साथ ही, अडाणी समूह की कंपनी ने भारत और वैश्विक स्तर पर स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित फर्म इजीसाफ्ट के साथ एक संयुक्त उद्यम भी स्थापित किया है। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने हलवद ट्रांसमिशन लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए राज्य के स्वामित्व वाली पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड के साथ एक शेयर-खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
अड़ाणी एनर्जी को प्रतिस्पर्धी बोली में मिला प्रोजेक्ट
बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार खावड़ा से 7 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के बाद स्थानांतरित करने के लिए आरई पार्क, चरण III भाग ए पैकेज के तहत पीएफसी कंसल्टिंग द्वारा विशेष प्रयोजन वाहन स्थापित किए गए हैं। अड़ाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से प्रोजेक्ट हासिल किया है। इसे अगले 24 माह में निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव के आधार पर चालू किया जाएगा। हलवाड़ ट्रांसमिशन का अधिग्रहण अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में विस्तार की रणनीति का एक हिस्सा है। कंपनी ने हाल ही में गुजरात में 1,000 मेगावाट की सोलर पावर परियोजना का भी ऐलान किया है।
3,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी अड़ाणी एनर्जी
अड़ाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 35 साल के लिए 301 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन परियोजना पर 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। फाइलिंग में बताया गया है कि प्रोजेक्ट में 2x330 एमवीएआर बस रिएक्टरों के साथ 765 केवी हलवद स्विचिंग स्टेशन और हलवद में लकाडिया-अहमदाबाद 765 केवी डी/सी लाइन की लाइन-इन लाइन-आउट की स्थापना शामिल है। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स की अडाणी ट्रांसमिशन स्टेप-फोर और यूएई की इजीसॉफ्ट होल्डिंग्स मिलकर एक संयुक्त उद्यम स्थापित करेंगी, जिसका उद्देश्य भारत और वैश्विक स्तर पर स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं को लागू करना है। एक अलग फाइलिंग के अनुसार, संयुक्त उद्यम में अडाणी समूह की कंपनी 49% प्रतिशत हिस्सा लेगी, जबकि इजीसॉफ्ट के पास 51% प्रतिशत हिस्सा होगा।
नई कंपनी के बोर्ड में दोनों कंपनियों को समान प्रतिनिधित्व
दोनों कंपनियों का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में समान प्रतिनिधित्व होगा। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अदानी ट्रांसमिशन स्टेप-फोर लिमिटेड, ने मंगलवार को यूएई स्थित एस्यासॉफ्ट होल्डिंग्स के साथ संयुक्त उद्यम के गठन के लिए समझौता किया है। जिसका उद्देश्य भारत और वैश्विक स्तर पर स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं को लागू करना है। बता दें कि हलवाड़ ट्रांसमिशन लिमिटेड गुजरात में 220 केवीए विद्युत पारेषण लाइन का मालिक है, जो खवदा आरई पार्क को गुजरात ग्रिड से जोड़ता है। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने एक बयान में कहा है कि यह अधिग्रहण कंपनी को भारत में अपनी ट्रांसमिशन परिसंपत्तियों के विस्तार में मदद करेगा और अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में उसकी उपस्थिति को मजबूत करेगा।
अक्षय ऊर्जा, बिजली ट्रांसमिशन में काम करती है अडाणी एनर्जी
अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वनीता गुप्ता ने कहा हलवाड़ ट्रांसमिशन के अधिग्रहण के साथ, हम भारत में अक्षय ऊर्जा के विकास में अपनी भूमिका को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह अधिग्रहण हमें देश में अपनी ट्रांसमिशन फुटप्रिंट का विस्तार करने और अक्षय ऊर्जा को ग्रिड में एकीकृत करने में मदद करेगा। इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से अडाणी एनर्जी और एशियासॉफ्ट संयुक्त रूप से भारत और दुनिया में स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाएं चलाएंगे। उल्लेखनीय है कि अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस अडाणी समूह की एक कंपनी है, जो अक्षय ऊर्जा, बिजली ट्रांसमिशन और वितरण में काम करती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।