Lenskart
Lenskart Social Media

Lenskart में हिस्सेदारी खरीदेगी अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, 50 करोड़ डॉलर में हो सकती है डील

Lenskart सबसे बड़ा ऑप्टिकल ब्रांड है। इसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। इसके को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल हैं। कंपनी टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन ऑटोमेशन के ज़रिए सीधे चश्मा और कॉन्टैक्ट लेंस बेचती है
Published on

राज एक्सप्रेस। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी यानी ADIA, भारत की आईवियर स्टार्टअप लेंसकार्ट (Lenskart) में 50 करोड़ डालर का निवेश करेगी। इस करार से परिचित सूत्रों के अनुसार लगभग 4098 करोड़ रुपये की इस डील को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत अंतिम दौर में है। सूत्रों के अनुसार अबू धाबी की सॉवरेन वेल्थ फंड कंपनी ADIA, लेंसकार्ट शेयरों और नई इक्विटी खरीदने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप देने का प्रयास कर रही है। इस करार के पूरा होने के बाद लेंसकार्ट की वैल्यू 4 अरब डॉलर से ज्यादा की हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस करार से जुड़ी घोषणा अगले सप्ताह की शुरुआत में किसी समय की जा सकती है। दोनों पक्ष फिलहाल समझौते की शर्तों परु बातचीत कर रहे हैं।

सबसे बड़ा ऑप्टिकल ब्रांड है लेंसकार्ट

उल्लेखनीय है कि लेंसकार्ट देश के सबसे बड़े ऑप्टिकल ब्रांड के रूप में जानी जाती है। इसे केकेआर एंड कंपनी, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प, टेमासेक होल्डिंग्स पीटीई और प्रेमजीइन्वेस्ट का समर्थन प्राप्त है। इस करार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभी करार को लेकर बातचीत चल रही है। अभी इसकी शर्तों में बदलाव हो सकते हैं। जबकि, ADIA और लेंसकार्ट ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

2010 में की गई थी लेंसकार्ट की स्थापना

लेंसकार्ट की स्थापना साल 2010 में की गई थी। इसके को-फाउंडर और CEO पीयूष बंसल हैं। कंपनी टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन ऑटोमेशन के ज़रिए कंज्यूमर्स को सीधे चश्मा और कॉन्टैक्ट लेंस बेचती है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने बताया कि कंपनी जून में जापान के ओनडेज इंक (Owndays Inc) में लगभग 40 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर हिस्सेदारी खरीदने के लिए सहमत हुई थी। बंसल ने जुलाई में ब्लूमबर्ग को बताया कि कंपनी प्रॉफिटेबल है और 48 महीनों के भीतर आईपीओ पेश करने की योजना बना रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com