राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के चलते सभी परेशान हैं, परन्तु काफी समय तक लगातार रहे लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक मंदी के हालात बनने लगे थे। इसलिए धीरे-धीरे करके लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई, परन्तु इसके बाद भी सभी यातायात की सुविधाएं शुरू नहीं की गई थी। इनमें रेलवे और हवाई यात्राएं भी शामिल है। वहीं, अब 'अनलॉक 4' के तहत सरकार के आदेश पर रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों के संचालन को शुरू करने तारीख की घोषणा कर दी गई है।
कब से चलेंगी ट्रेनें :
भारत में मार्च के आखरी सप्ताह से ही सम्पूर्ण लॉकडाउन के चलते सभी रेल यात्राएं ठप्प पड़ी थीं। हालांकि जरूरतों को देखते हुए सरकार ने धीरे-धीरे कई स्पेशल ट्रेने चलाई थी। वहीं, अब रेलवे द्वारा 12 सितंबर से देश में 80 नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। इस बारे में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने जानकारी दी। बताते चलें, वर्तमान में देशभर में लगभग 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
रिजर्वेशन करने की तारीख :
बताते चलें, देश में जो नई 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन 12 सितंबर से शुरू किया जाएगा। उन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्री 2 दिन पहले से रिजर्वेशन करवा सकते है। यानि की इन ट्रेनों के लिए रेलवे द्वारा रिजर्वेशन की शुरुआत 10 सितंबर से की जाएगी। सरकार बढ़ते कोरोना संकट के दौरान भी ट्रेनों का संचालन रेलवे की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को सुधारने और यात्रियों को हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए कर रही है।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया :
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'देश में 80 नई स्पेशल ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से चलाई जाएंगी। इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से प्रारम्भ होगा।' उन्होंने यह भी बताया कि, '12 सितंबर से चलने वाली नई ट्रेनें वर्तमान में चल रही 230 ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेने होंगी। रेलवे वर्तमान में चल रही सभी ट्रेनों की निगरानी करेगा, जिससे पता चल सके कि, किन ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची लंबी है। जहां भी ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची लंबी पाई जाएगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।