Share Market
Share MarketRaj Express

जापान और कोरिया में निफ्टी सूचकांकों पर नजर रखने वाले 7 नए Passive Funds लांच किए गए

इस साल जापान व कोरिया में निफ्टी इंडेक्स पर नज़र रखने वाले 7 नए पैसिव फंड (ईटीएफ/इंडेक्स फंड) लॉन्च किए गए हैं। इनमें से छह निफ्टी 50 पर नज़र रख रहे हैं।
Published on

हाईलाइट्स

  • इनमें से छह उत्पाद निफ्टी-50 पर नज़र रख रहे हैं

  • एक उत्पाद निफ्टी 2x लीवरेज इंडेक्स पर नज़र है

  • इन उत्पादों ने 550 मिलियन डालर एयूएम अर्जित की

राज एक्सप्रेस । वर्ष 2023 में, जापान और कोरिया में निफ्टी इंडेक्स पर नज़र रखने वाले सात नए पैसिव फंड (ईटीएफ/इंडेक्स फंड) लॉन्च किए गए हैं। इनमें से छह उत्पाद निफ्टी 50 पर नज़र रख रहे हैं जबकि एक उत्पाद निफ्टी 50 2x लीवरेज इंडेक्स पर नज़र रख रहा है। इन नए उत्पादों ने लगभग 550 मिलियन अमरीकी डालर की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) अर्जित की है। इन फंडों में 4 फंड दाइवा एसेट मैनेजमेंट, एनजेड एसेट मैनेजमेंट, एयू एसेट मैनेजमेंट और सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट एसेट मैनेजमेंट जापान में लॉन्च हुए हैं। ये चारों फंड निफ्टी 50 इंडेक्स को ट्रैक करते हैं।

जबकि, दक्षिण कोरिया में 3 फंड लॉन्च हुए हैं. इनमें दो फंड मिराए एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स और सैमसंग एसेट मैनेजमेंट निफ्टी 50 को ट्रैक करते हैं, जबकि एक फंड सैमसंग एसेट मैनेजमेंटनिफ्टी 50 2एक्स लेवरेज इंडेक्स को ट्रैक करता है। वर्तमान में, भारत के बाहर निफ्टी सूचकांकों पर नज़र रखने वाले 21 निष्क्रिय फंड हैं। ये उत्पाद बड़े वैश्विक परिसंपत्ति प्रबंधकों द्वारा लॉन्च किए गए हैं। इनमें आईशेयर्स ब्लैकरॉक, डीडब्ल्यूएस, फर्स्ट ट्रस्ट, नोमुरा एसेट मैनेजमेंट, मिराए एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स, सैमसंग एसेट मैनेजमेंट, फ्यूबन एसेट मैनेजमेंट, ग्लोबल एक्स, किवूम ​​एसेट मैनेजमेंट आदि शामिल हैं।

इसके अलावा, 270 पैसिव फंड भारत में विभिन्न निफ्टी सूचकांकों पर नज़र रखते हैं। पिछले दस वर्षों में, भारत और भारत के बाहर निफ्टी सूचकांकों पर नज़र रखने वाले पैसिव फंडों का कुल एयूएम नवंबर 2013 में लगभग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर नवंबर 2023 में लगभग 70 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है, जो 53% की आश्चर्यजनक वार्षिक दर से बढ़ रहा है। एनएसई के एमडी और सीईओ आशीषकुमार चौहान ने कहा कि यह हमारी अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन का सकारात्मक असर है कि हाल के दिनों में देश में बड़े वैश्विक परिसंपत्ति प्रबंधकों द्वारा निवेश बढ़ रहा है।

आशीषकुमार चौहान ने कहा कि मैं भारतीय पूंजी बाजार में भरोसा दिखाने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। बाजार अनुकूल नीतियों को सक्षम करने के लिए भारत सरकार और भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रति भी अपना हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी अब तक की प्रगति संतोषजनक रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी हितधारकों के प्रयासों और अर्थव्यवस्था के मजबूत प्रदर्शन से हम भविष्य में बड़ा लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com