दिल्ली दंगो के दौरान सोशल मीडिया पर जुड़े इतने नए यूजर्स

क्राइम ब्रांच की SIT टीम ने दिल्ली में CAA को लेकर भड़की हिंसा और दंगे के समय फेसबुक पर जुड़े नए यूजर्स की जानकारी दी। वहीं, तीन लाख यूजर का डाटा चोरी होने के चलते FB को भरना पड़ेगा जुर्माना।
New Users Connected On Social Media During Delhi Riots
New Users Connected On Social Media During Delhi RiotsKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • क्राइम ब्रांच की SIT ने किया बड़ा खुलासा

  • दिल्ली ने भड़की हिंसा-दंगे के दौरान जुड़े सोशल मीडिया पर नए यूजर्स

  • भारत में सोशल मीडिया साइट्स की लोकप्रियता बढ़ रही है दिन प्रतिदिन

  • सोशल मीडिया मैसेजिंग साइट्स पर आये दिन जुड़ते हैं नए यूजर्स

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल की जा रही एप्लीकेशन सोशल मीडिया मैसेजिंग साइट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि की लोकप्रियता भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। भारत में वैसे तो इन सोशल मीडिया मैसेजिंग साइट्स पर लाखो यूजर्स हैं और आये दिन नए यूजर्स जुड़ते रहते हैं। वहीं, दिल्ली में भड़की हिंसा और दंगो के समय भी सोशल मीडिया साइट्स पर नए यूजर्स जुड़े थे। क्राइम ब्रांच की SIT ने दिल्ली में चल रहे CAA/NRC को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते भड़की हिंसा और दंगे के समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़े नए यूजर्स की जानकारी दी।

जुड़े इतने नए यूजर्स :

क्राइम ब्रांच की SIT टीम दंगो के बाद से ही मामले की जांच में जुटी थी, काफी जांच के बाद टीम ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 60 नए यूजर्स के जुड़ने का बड़ा खुलासा किया है। टीम के अनुसार, दिल्ली में हिंसा और दंगो के समय कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अलग-अलग लोगों के अकाउंटस से सौ से भी ज्यादा भड़काऊ पोस्ट अपलोड किए गए थे। जिनमें से अलग-अलग प्लेटफॉर्म वाले 60 अकाउंट मात्र चार दिन के लिए एक्टिव किये (खोले गए) थे। इसके अलावा SIT टीम ने मीडिया के अलावा आम नागरिकों से दिल्ली में हुई हिंसा के समय से जुड़ी जांच के लिए मदद करने की अपील की है।

फेसबुक पर ठोका मुकदमा :

जहां SIT टीम ने मीडिया मैसेजिंग साइट्स से जुड़ा ये बड़ा खुलसा किया वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के निजता निगरानी आयोग (Privacy monitoring commission) द्वारा दुनियाभर की लोकप्रिय मैसेजिंग साइट्स फेसबुक पर मुकदमा ठोक दिया गया है। आयोग ने ये मुकदमा डाटा चोरी करने के आरोप में दायर किया है। आयोग द्वारा फेसबुक पर आरोप लगा है कि फेसबुक एक ब्रिटिश फर्म कैंब्रिज एनालिटिका को तीन लाख से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई यूजर के डाटा की चोरी करने से रोकने में नाकाम रही। अर्थात तीन लाख ऑस्ट्रेलियाई यूजर का डाटा चोरी हो गया।

फेसबुक भरेगा जुर्माना :

ऑस्ट्रेलियाई यूजर का डाटा चोरी होने के आरोप के चलते फेसबुक पर 37,000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिसे फेसबुक को अमेरिका में डाटा उल्लंघन मामले का निपटारा करने के लिए भरना पड़ेगा। बताते चलें कि, इससे पहले भी फेसबुक डाटा चोरी के आरोपों के चलते ही 4.8 करोड़ रुपए जुर्माना भरा चुका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com