राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी जगह कोई न कोई इंतजाम किये जा रहे हैं, लोग ज्यादा लोगों के संपर्क में आने से बच रहे हैं। इतना ही नहीं लोग खान-पान, रहन-सहन को लेकर भी ओवर पजेसिव हो रहे हैं, इसी के चलते ही सभी कंपनियों और संस्थाओं ने कई कदम भी उठाये। कई संस्थाओं ने अपने कर्मचारियों को घर से ही कार्य करने की सुविधा प्रदान की है तो, बहुत सी कंपनियों ने तो बिना किसी नुकसान की परवाह किए अपनी कंपनियों को बंद कर दिया है। तब भी देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, अब Oppo (ओप्पो) के कारखाने से भी 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
क्या है मामला :
दरअसल, चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के 6 कर्मचारियों के कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित होने की खबर सामने आई थी, जिसके चलते कंपनी ने अपने दिल्ली के पास स्थित अपने कारखाने को बंद कर दिया इतना ही नहीं कंपनी ने 3,000 से ज्यादा कर्मचारियों की जांच करवाने के आदेश भी दिए है। कंपनी मुताबिक, यह कारखाना तब तक बंद रहेगा जब तक सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नहीं आ जाती। कंपनी कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया है।
Oppo कंपनी का बयान :
Oppo इंडिया कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "एक कंपनी होने के नाते हमारा कर्तव्य हमारे कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखना है और इस को मद्देनजर रखते हुए ही हमने ग्रेटर नोएडा में हमारी विनिर्माण इकाई को बंद करके परिचालन रोकने जैसा फैसला किया है। इसके अलावा हमने अपने 3000 कर्मचारियों को कोरोना की जांच कराने के आदेश दिए हैं। हम इनकी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से जो कर्मचारी कोरोनावायरस निगेटिव पाए जाएंगे, उन्हें ही दोबारा काम शुरू करने की परमिशन दी जाएगी।"
इसी महीने शुरू किया था परिचालन :
बताते चलें, गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर ही इस महीने की शुरुआत से ही Oppo सहित कुछ अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी अपने परिचालन को दोबारा शुरू किया था। वहीं, फिलहाल कोरोना के यह 6 मामले सामने आने के बाद Oppo कंपनी ने अपने कारखाने को दोबारा बंद कर दिया है। गौरतलब है कि, देश में कोरोना वायरस के मामले सोमवार को 96,000 के पार पहुंच चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मामले सामने आए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।