देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर आज से 48 घंटे की मेगा ड्रिल शुरु

सरकार की कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर हो रही तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। इन तैयारियों के तहत आज से देश में 48 घंटे की मेगा ड्रिल की शुरुआत की जा रही है। इन राज्यों में ड्राई रन चलाया जाएगा।
48-hour mega drill started today for corona vaccine vaccination
48-hour mega drill started today for corona vaccine vaccinationSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना प्रकोप के बीच देशवासियों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन का वितरण शुरू किया जाएगा। जिसके लिए सरकार पूरी तरह तैयारियों में जुटी हुई है। खबरों की मानें तो, सरकार की कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर हो रही तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इन तैयारियों के तहत आज से देश में 48 घंटे की मेगा ड्रिल की शुरुआत की जा रही है।

आज से 48 घंटे की मेगा ड्रिल शुरु :

बताते चलें, भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने हाल ही में जानकारी दी थी कि, कोरोना की वैक्सीन जनवरी में कभी भी लॉन्च हो सकती है। यानी कोरोना वैक्सीन लांच होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। वैक्सीन के लांच होने से पहले देश में आज से 48 घंटे की मेगा ड्रिल की शुरुआत की गई है। सरकार ने इस मेगा ड्रिल को 'प्रोजेक्ट संजीवनी' नाम दिया है। इस ड्रिल के अंतर्गत वैक्सीन को विभिन्न जगहों तक पहुंचाने और उसे प्रभावित लोगों तक लगाने का समय चेक किया जाएगा। वहीं, इस मेगा ड्रिल से सामने आये परिणामों पर सरकार खास तौर पर नजर रखने वाली है। इतना ही नहीं इन ड्रिल को लेकर राज्य की सरकारें भी सजग नजर आरही हैं। साथ ही वह राज्य में व्यवस्था बनाने में जुटी हुई हैं।

इन राज्यों में ड्राई रन चलाया जाएगा :

बताते चलें, सरकार वैक्सीन के लांच होते ही उसे भारत में टीकाकरण शुरू करना चाहती है। इसलिए ही सरकार द्वारा चलाया जा रहा ये अभियान दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में शुमार है। इस कैंपेन को चलने के लिए समूचा सरकारी तंत्र पूरी गंभीरता के साथ साथ दे रहा है। वहीं, केंद्र सरकार आज से पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात में ड्राई रन भी चलाएगी। इसका फायदा यह होगा कि, कोरोना वैक्सीन लॉन्च होने की पूरी प्रोसेस पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।

क्या है मेगा ड्रिल :

जानकारी के लिए बता दें, मेगा ड्रिल एक प्रकार की प्रोसेस होती है। जिसके तहत कोरोना वैक्सीन को लगाने को छोड़कर बाकी सभी जानकारी और प्रोसेस का परीक्षण किया जाता है। वहीं, अब भारत में भी शुरू होने वाला है। इसके तहत कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति, जांच रसीद और आवश्यक डेटा डालना, वैक्सीन प्रक्रिया से जुड़े दल के सदस्यों की तैनाती, एक दूसरे के बीच दूरी बनाने की व्यवस्था को परखना और कोल्ड स्टोरेज का परीक्षण करना शामिल किया गया। यह मेगा ड्रिल जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, निजी अस्पतालों में आयोजित की जाएगी। इस मॉक ड्रिल के परिणामों के आधार पर आगे की खामियों में सुधार किया जाएगा।

मेगा ड्रिल के लिए तैयारियां :

बताते चलें, इस मेगा ड्रिल का हिस्सा बनाने में कई राज्य शामिल हुए हैं। इन राज्यों में अभियान को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। जो की कुछ इस प्रकार हैं,

  • राज्य सरकार वैक्सीन की कोल्ड चेन को बनाए रखने के लिए डीप फ्रीजर और दूसरे साधनों का इंतजाम करने का काम करेंगी।

  • स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही।

  • इसके लिए एयरपोर्ट पर कूलिंग चैम्बर्स बनाए गए हैं।

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर 2.5 मिलियन वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता बनाई गई है।

  • यहां पर वैक्सीन को माइनस 20 डिग्री तक के तापमान में रखा जाएगा।

  • एक दिन में ऐसी 54 लाख वैक्सीन का यहां से मूवमेंट किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com