GST collection in September
GST collection in September Raj Express

पिछले साल के मुकाबले सितंबर में जीएसटी जमा में 10 फीसदी वृद्धि, 1.63 लाख करोड़ रहा कुल संग्रह

सितंबर 2023 में सकल जीएसटी संग्रह 1,62,712 करोड़ रुपये रहा। इसमें पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ये आंकड़े रविवार को जारी किए गए।
Published on

हाईलाइट्स

  • रविवार को जारी किए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2023 में सकल जीएसटी संग्रह 1,62,712 करोड़ रुपये रहा

  • सितंबर में सकल जीएसटी संग्रह 1,62,712 करोड़ रुपये रहा। इसमें पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई

  • 2023-24 की पहली छमाही के दौरान सकल जीएसटी संग्रह 9,92,508 करोड़ रहा, यह पिछले साल की इसी से 11 फीसदी ज्यादा

राज एक्सप्रेस। रविवार को जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2023 में सकल जीएसटी संग्रह 1,62,712 करोड़ रुपये रहा। इसमें पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह किसी भी महीने में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन है। सितंबर 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही के दौरान सकल जीएसटी संग्रह 9,92,508 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले रिपोर्ट किए गए 8,93,334 करोड़ रुपये से 11 प्रतिशत अधिक है।

सितंबर माह का राजस्व संग्रह पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 10 प्रतिशत अधिक है। महीने के दौरान, घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से अर्जित राजस्व पिछले साल के इसी माह के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 14 प्रतिशत अधिक है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि यह चौथी बार है कि वित्त वर्ष 2023-24 में सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ की सीमा को पार कर गया है।

वित्त वर्ष 2023-24 में औसत मासिक सकल संग्रह 1.65 लाख करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2022-23 में औसत मासिक सकल संग्रह से 11 प्रतिशत अधिक 1.49 लाख करोड़ रुपये था। सितंबर 2023 में सकल जीएसटी राजस्व 1,62,712 करोड़ रुपये था। वित्तमंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, सीजीएसटी 29,818 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 37,657 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 83,623 करोड़ रुपये (माल के आयात से एकत्र 41,145 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,613 करोड़ रुपये (माल के आयात समेत 881 करोड़ रुपये सहित) है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com