क्या है मीजल्स का आम बोलचाल वाला नाम?

Kavita Singh Rathore

मीजल्स को आम भाषा में खसरा कहा जाता है। इसके फैलने का कारण रूबेला वायरस है। यह दुनिया में सबसे अधिक संक्रामक और फैलने वाली बीमारियों में से एक है। जब कोई व्यक्ति खसरे से संक्रमित हो जाता है, तो 90% संभावना होती है कि उसके आस-पास के लोग भी इससे संक्रमित हो जायेंगे।

क्या है मीजल्स ? | Raj Express

खसरा के लक्षणों में बुखार, नाक बहना, सूखी खांसी, आँखें लाल होना और खुजली करने पर लाल चकत्ते पड़ना शामिल हैं। इसके अलावा सर्दी होना भी इसका एक लक्षण है। इन लक्षणों के बाद आपकी स्कीन पर लाल चकत्ते पड़ जाते है।

मीजल्स के लक्षण | Raj Express

खसरा होने पर सबसे पहले श्वसन तंत्र संक्रमित हो जाता है जब ये पूरे शरीर में फैल जाता है। तब इंसान का प्रतिरक्षा तंत्र (Immune System), तंत्रिका तंत्र (Nervous system), केंद्रीय तंत्रिका तंत्र और त्वचा पर प्रभाव पड़ता है। ज्यादातर मामलों में खसरा से पीड़ित होने वाला मरीज पांच साल से कम उम्र का बच्चा होता है।

ये अंग प्रभावित | Raj Express

जयादातर मामलों में खसरा ठीक होने में 12-14 दिन लगते हैं, लेकिन कई बार ये ठीक होने में 21 दिन तक लग सकते हैं। शुरुआत में पहले दिन आमतौर पर दाने आते हैं। इसके बाद लगभग 4 दिन बाद मरीज की नाक आने और गले में तकलीफ होने लगती है।

ठीक होने में दिन | Raj Express

खसरे का सबसे अच्छा इलाज टीकाकरण है। इसके लिए आपको खसरा, कण्ठमाला , रूबेला और वैरिसेला (MMRV) संयोजन और MMR का टीका लेना होता है। इस बीमारी से बचने के लिए समय-समय पर वैक्सीन के बूस्टर डोज लेने पड़ते हैं।

सबसे अच्छा इलाज | Raj Express

खसरा होने का सबसे बड़ा कारण मोर्बिलीवायरस नामक संक्रामक वायरस है। यह हवा में फैलने वाली बीमारी है। जिसे एयरबोर्न बीमारी भी कहते हैं। क्योंकि, यह हवा से भी फैलती है। इसके फैलने का खतरा खांसने, छींकने और बात करने से भी फैलता है।

होने का कारण | Raj Express

खसरा होने पर संतरे, अंगूर, पालक, हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे विटामिन सी और विटामिन ए से भरपूर भोजन लें। वहीं, चिकने भोजन, वसा कॉफी और शीतल पेय जैसे कैफीन युक्त और मीठे पेय पदार्थों और प्रसंस्कृत वस्तुओं से युक्त भोजन से परहेज करें।

खाने में क्या खाएं | Raj Express

किसी खसरे मरीज के संपर्क में आने के बाद आपको अपनी आंखों, नाक या मुंह को छूने से पहले हाथ धोन चाहिए। इस बीमारी में सबधाणी रखने का सबसे अच्छा तरीका साफसफाई ही है।

सावधानियां | Raj Express

विटामिन P है विटामिन या फ्लेवेनॉइड

विटामिन P है विटामिन या फ्लेवेनॉइड | Naval - RE
क्लिक करें