Kavita Singh Rathore
खसरा के लक्षणों में बुखार, नाक बहना, सूखी खांसी, आँखें लाल होना और खुजली करने पर लाल चकत्ते पड़ना शामिल हैं। इसके अलावा सर्दी होना भी इसका एक लक्षण है। इन लक्षणों के बाद आपकी स्कीन पर लाल चकत्ते पड़ जाते है।
खसरे का सबसे अच्छा इलाज टीकाकरण है। इसके लिए आपको खसरा, कण्ठमाला , रूबेला और वैरिसेला (MMRV) संयोजन और MMR का टीका लेना होता है। इस बीमारी से बचने के लिए समय-समय पर वैक्सीन के बूस्टर डोज लेने पड़ते हैं।