वैसे तो विटामिन P खट्टे फलों जैसे संतरे, नींबू, अंगूर में पाया जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा ये जामुन में पाया जाता है। इसके अलावा डार्क चॉकलेट, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी और ब्लैकबेरी, सेब, रेड वाइन, कोको और चाय पत्तेदार साग जैसे केल, पालक और ब्रोकोली आदि में भरपूर मात्रा में फ्लेवोनोइड्स होता हैं।
V P वाले फूड्स | Naval - RE