फल -सब्जियां वैसे तो साथ में बोला जाता है, लेकिन साथ में खाना नुकसानदायक होता है। क्योंकि, फलों में चीनी की मात्रा ज्यादा पाई जाती है और इन्हें पचने में टाइम लगता है। सब्जियां आपके पेट में लंबे समय तक रहती हैं जबकि, फल फार्मेटेड होते हैं। इसलिए इन्हें साथ में खाने से दस्त, सिरदर्द, संक्रमण और पेट दर्द हो सकता है।
वेजिटेबल और फल | Aayush Khochale-RE