कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में चुनी गई यह फिल्में

Kavita Singh Rathore

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) दुनियाभर में होने वाले प्रतिष्ठित और बड़े फिल्म फेस्टिवल में शुमार है। इस साल 76वें फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जो16 मई से 27 मई तक चलेगा।

क्या है कान्स फिल्म फेस्टिवल | Zeeshan Mohd

निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म 'कैनेडी (Kennedy)' को मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के हिस्से के चुना गया। फिल्म में सनी लियोन, राहुल भट्ट और अभिलाष थपलियाल जैसे कलाकार हैं।

कैनेडी | Zeeshan Mohd

'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023' में राहुल रॉय (Rahul Roy) की फिल्म 'आगरा (Agra)' की स्क्रीनिंग की गई। फिल्म की कहानी आगरा के एक परिवार पर आधारित है दुनिया में अपनी जगह की तलाश में हैं।

आगरा | Zeeshan Mohd

अरीबम स्याम शर्मा की 1990 की फिल्म 'ईशानौ (Ishanou)' इस फेस्टिवल में कान्स क्लासिक सेक्शन में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुनी गई। इसे नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। इस फिल्म को 19 मई को दिकहाया जाएगा।

ईशानौ | Zeeshan Mohd

इस फेस्टिवल के पहले दिन यहां दुनिया भर से फिल्म क्षेत्र से जुड़े नामी सेलिब्रिटी पहुंचे। जिससे यहां काफी रौनक देखने को मिली।

पहुंचे कई सेलिब्रिटी | Zeeshan Mohd
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें