स्लोवाकिया, ऑस्ट्रिया और हंगरी की एक बॉर्डर इतनी अजीब है कि आप एक समय में इन तीनों देशों में हो सकते हैं। यहां एक त्रिकोणीय पिकनिक टेबल है, जिसके तीनों कोने तीन अलग-अलग देशों में हैं। टेबल के साथ की एक कुर्सी से उठकर अगर आप दूसरी कुर्सी पर जाते हैं, तो आप दूसरे देश में ही पहुंच जाएंगे।
स्लोवाकिया, ऑस्ट्रिया और हंगरी | Syed Dabeer Hussain - RE