Summer Tips : खीरा एक फायदे अनेक

Deeksha Nandini

खीरे में करीब 96% पानी होता है, जिसे खाने से यह बॉडी में हाइड्रेशन को बरकरार रखता है। यह शरीर को डिटॉक्स (Detox) करने के लिए सबसे अच्छा ड्रिंक माना जाता है। इससे इम्यून सिस्टम (Immune System) भी बूस्ट होता है।

Dehydration से राहत | Raj Express

खीरे में पानी की मात्रा ज्यादा और कैलोरी काफी कम होती है। खीरे को खाने के बाद लंबे वक्त तक भूख का एहसास नहीं होता और पेट भरा हुआ रहता है। जिसकी वजह से वजन कंट्रोल में रहता है।

मोटापा करें दूर | Raj Express

खीरे के रस में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो आपके शरीर में कोशिकाओं को होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करते हैं। ये स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने का रामबाण इलाज है।

Skin Care | Raj Express

अगर आप डायबिटीज से जल्द राहत पाना चाहते हैं, तो इसके लिए रोजाना खीरे का सेवन करें। खीरे में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स (Low Glycemic Index) होता है जो डायबिटीज (Diabetes) पेशेंट के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Diabetes में फायदेमंद | Raj Express

खीरे में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व भी भरपूर मात्रा में मौजूद रहते हैं। जिसके चलते आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी बच सकते हैं। साथ ही डिप्रेशन से डील करने के लिए भी खीरे का सेवन बेस्ट होता है।

कंट्रोल रहेगा Inflammation | Raj Express

खीरे में पाए जाने वाले पोटैशियम, सोडियम (Sodium) और मैग्नीशियम (Magnesium) की अच्छी मात्रा से आपका ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) सुधारता है, जिससे हार्ट अटैक और अन्य हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा कम होता है।

स्वस्थ हृदय | Raj Express

खीरा हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है, क्योंकि इसमें कैल्शियम (Calcium) की अच्छी मात्रा होती है। इससे बोन्स और मसल्स (Bones and Muscles) मजबूत होते हैं। साथ ही खीरे में विटामिन ‘K’ भी होता है, जो ब्लड क्लॉटिंग (Blood Clotting) की परेशानी भी नहीं होने देता है।

हड्डियां होती हैं मजबूत | Raj Express

खीरे में विटामिन-ए भरपूर मात्रा में होता है जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में फायदेमंद होता है। इसके साथ ही ये आंखों की थकान में भी कमी लाने का काम करता है, जिससे सूजन नहीं होती।

आँखों के लिए फायदेमंद | Raj Express

World Malaria Day : इन उपायों से करें मलेरिया से बचाव

World Malaria Day : इन उपायों से करें मलेरिया से बचाव | Raj Express
क्लिक कीजिए