लू को हीट स्ट्रोक और ‘हाइपरथर्मिया’ के नाम से भी जाना जाता है। यह लंबे समय तक तेज धूप में रहने या अचानक ठंडी जगह से धूप में जाने से होती है। लू लगने पर आपको सिर दर्द, तेज बुखार, उल्टी, यूरिन कम आना, बेहोशी, तेज सांस लेना, चक्कर आना, कमजोरी जैसा महसूस होता है। लू से बचने के लिए खाली पेट न रहे और साथ में प्याज रखें।
लू लगना | Kavita Singh Rathore - RE