Kavita Singh Rathore
प्रज्ञा प्रसून सिंह (Pragya Prasoon Singh) एक एसिड अटैक पीड़िता और एक्टिविस्ट है। जिन्होंने अपने ट्वीटर के माध्यम से शाहरुख खान से मदद की गुहार लगाई।
प्रज्ञा प्रसून सिंह ने शाहरुख खान से बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए मदद मांगी है। दरअसल, वह बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए KYC प्रोसेस कंप्लीट नहीं कर पाई। जिसके कारण बैंक ने उनका अकाउंट खोलने से मना कर दिया।
प्रज्ञा प्रसून सिंह बैंक अकाउंट खुलवाते समय इसलिए KYC प्रोसेस कंप्लीट नहीं कर पाई क्योंकि, वह एसिड अटैक के बाद से अपनी आंखों की पलकें नहीं झपका सकती है। इस वजह से प्रज्ञा का KYC पूरा नहीं हो पाया और बैंक में उनका अकाउंट नहीं खुल सका।
प्रज्ञा प्रसून सिंह ने अपनी आपबीती बताते हुए एक पेटीशन में लिखा "मुझे ICICI बैंक में नया अकाउंट सिर्फ इसलिए नहीं खोलने दिया गया क्योंकि आजकल कुछ बैंकों में अकाउंट खोलने के लिए लाइव वीडियो में पलकें झकपाते हुए रिकॉर्ड करना जरूरी कर दिया गया है।"
प्रज्ञा ने लिखा - 'मैं समझती हूं कि ये प्रोसेस लोगों के लिए बैंकिंग को और आसान बनाने के लिए लाई गई है। लेकिन, मेरे जैसे कई लोग ऐसे भी हैं जो बैंक की ये जरूरत पूरी नहीं कर सकते। ऐसे नियमों की वजह से कुछ लोगों के बेसिक राइट का हनन हो रहा है।' साथ ही जो किसी वजह से बैंक की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते उनके लिए किसी और तरीके को सोचने की अपील की है।
शाहरुख खान ने साल 2013 में अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक फाउंडेशन शुरू किया था। जो खासतौर पर एसिड अटैक से पीड़ित लोगों की मदद करता है। यह फाउंडेशन करेक्टिव सर्जरी की फंडिंग भी करती है। अब देखना ये होगा कि, SRK प्रज्ञा के लिए क्या करते हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।