पाकिस्तान सीमा से लगे इलाकों पर तहरीक ए तालिबान के लगातार हो रहे हमलों ने पाकिस्तान को परेशान कर रखा है। .TTP के लड़ाके आये दिन सीमा पर बम विस्फोट तथा गोलीबारी करते रहते हैं।.इन हमलों से परेशान होकर पाकिस्तान ने TTP पर एयर स्ट्राइक की तैयारी कर ली है। .पाकिस्तान ने ही TTP को अफगानिस्तान में समर्थन देकर वहां की सरकार का तख्तापलट करवया था जिससे वहां के बहुत से लोग नाराज़ थे। .पाकिस्तान वैसी ही एयर स्ट्राइक अफगानिस्तान पर करना चाहता है जैसी भारत ने बालाकोट पर की थी।.लीक ईमेल से खुलासा हुआ है की पाकितान 8 आतंकी ठिकानो पर एक साथ एयर स्ट्राइक करने वाला है। .ISI एजेंट के अफगानिस्तान से भेजे गये ईमेल द्वारा ये खुलासा हुआ है जो की लीक हो गया था। .वाइस ऑफ़ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने TTP के 200 लड़ाकों को हिरासत में लिया है। .इन खिलाड़ियों के बीच हुई है विश्व कप की सबसे बड़ी पार्टनरशिप्स.क्लिक करें
पाकिस्तान सीमा से लगे इलाकों पर तहरीक ए तालिबान के लगातार हो रहे हमलों ने पाकिस्तान को परेशान कर रखा है। .TTP के लड़ाके आये दिन सीमा पर बम विस्फोट तथा गोलीबारी करते रहते हैं।.इन हमलों से परेशान होकर पाकिस्तान ने TTP पर एयर स्ट्राइक की तैयारी कर ली है। .पाकिस्तान ने ही TTP को अफगानिस्तान में समर्थन देकर वहां की सरकार का तख्तापलट करवया था जिससे वहां के बहुत से लोग नाराज़ थे। .पाकिस्तान वैसी ही एयर स्ट्राइक अफगानिस्तान पर करना चाहता है जैसी भारत ने बालाकोट पर की थी।.लीक ईमेल से खुलासा हुआ है की पाकितान 8 आतंकी ठिकानो पर एक साथ एयर स्ट्राइक करने वाला है। .ISI एजेंट के अफगानिस्तान से भेजे गये ईमेल द्वारा ये खुलासा हुआ है जो की लीक हो गया था। .वाइस ऑफ़ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने TTP के 200 लड़ाकों को हिरासत में लिया है। .इन खिलाड़ियों के बीच हुई है विश्व कप की सबसे बड़ी पार्टनरशिप्स.क्लिक करें