खरबूज में एडेनोसिन और पोटेशियम भरपूर मात्रा में होता है। पोटेशियम शरीर में सोडियम नुकसान पहुँचने से रोकता है। साथ ही बीपी को कंट्रोल करता है। वहीं, एडेनोसिन, कार्डियोवास्कुलर सिस्टम में रक्त के थक्के को जमने से रोककर दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है। खरबूज में मौजूद विटामिन सी, धमनी-स्क्लेरोसिस को रोककर फोलेट दिल के दौरे को रोकता है।
दिल को रखे स्वस्थ | Raj Express