Himanshu Singh
संयुक्त अरब अमीरात (अबू धाबी ) के अल नाहयान रॉयल परिवार दुनिया का सबसे आमिर परिवार है। परिवार के मुखिया UAE राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं। परिवार का विश्व के 6 फीसदी तेल भंडार पर मालिकाना हक है। फुटबॉल क्लब और कई कंपनियों में इनकी भागीदारी है। अल नाहयान परिवार कुल संपत्ति 305 बिलियन डॉलर है ।
वाल्टन अमेरिका का सबसे अमीर परिवार है। इस परिवार की वॉलमार्ट में हिस्सेदारी है वॉलमार्ट के संस्थापक सैम इस परिवार के मुखिया थे। वाल्टन परिवार कुल 16 बैंकों का संचालन करता है। (2019) की रिपोर्ट के अनुसार परिवार की लगभग 259.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर संपत्ति है ।
मार्स (मंगल ) परिवार अमेरिका के अमीर परिवारों में शामिल है। परिवार मार्स इनकॉर्पोरेटेड कंपनी का संचालन अधिकार है । यह कंपनी लगभग 40 अरब डॉलर का कारोबार करती है । मार्स की स्थापना 1911 में हुई थी जब फ्रैंक मार्स ने टैकोमा, वाशिंगटन में अपनी रसोई से कैंडी बेचना शुरू किया था। मार्स परिवार की कुल संपत्ति 160 बिलियन डॉलर बताई जाती है ।
अलथानी कतर का शाही और शासक परिवार है । 19वीं शताब्दी अलथानी परिवार कतर पर शासक के तौर पर सामने आया और पीढ़ी-दर-पीढ़ी इनका शासन चल रहा है । अलथानी परिवार तेल सहित अन्य कारोबार में शामिल है । अलथानी परिवार की कुल संपत्ति लगभग 133 अरब डॉलर है।
कोच परिवार अमेरिका के अमीर परिवारों में शुमार है । कोच परिवार के फ्रेड सी. कोच ने 1940 में वुड रिवर ऑयल एंड रिफाइनिंग कंपनी शुरू की थी । उनके पुत्र चार्ल्स, फ्रेडरिक, डेविड और विलियम (बिल) ने इसको आगे बढ़ाया, लेकिन आगे चलकर विवाद हुए और फ्रेडरिक और बिल को कंपनी से बाहर किया गया । कोच परिवार की कुल संपत्ति लगभग 127.3 अरब डॉलर है।
अल सऊद परिवार सऊदी अरब का शाही परिवार है । सऊदी अरब पर 932 से सऊद राजवंश का राज रहा है । शाही परिवार के पास बेशुमार दौलत है । एक रिपोर्ट के अनुसार अल सऊद परिवार की कुल संपत्ति लगभग 127.5 अरब डॉलर है।
भारत का अंबानी परिवार के मुखिया रहे धीरूभाई ने 1957 में फैब्रिक ट्रैडिंग कंपनी शुरू की थी । धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत , पेट्रोकेमिकल्स, तेल, गैस,रिफाइनिंग और कपड़ा और कई तरह के कारोबार शुरू किए । उनके बाद उनके पुत्र मुकेश और अनिल ने कारोबार को संभला, लेकिन कुछ समय अनिल अलग हो गए । मुकेश अंबानी परिवार की कुल संपत्ति लगभग 89.9 अरब डॉलर है।
फ्रांस का वर्थाइमर परिवार के मुखिया रहे गैब्रिएल ने कोको चैनल के साथ हिस्सेदारी की थी। अब एलेन और गेरहार्ड वर्थाइमर कंपनी के कर्ताधर्ता है । वर्थाइमर परिवार कुल संपत्ति 31.6 बिलियन डॉलर है।
मीडिया कंपनी थॉमसन रॉयटर्स को संचालित करने वाला थॉमसन परिवार 1930 के बाद से सुर्खियों में आया । रॉय थॉमसन ने 1930 के आसपास कनाडा में रेडियो स्टेशन शुरू किया था । रॉय थॉमसन ने इसके बाद समाचार पत्रों में भी काम किया । इस समय रॉय थॉमसन के पोते डेविड थॉमसन कंपनी को संचालित करते है । थॉमसन परिवार की कुल संपत्ति 54.4 बिलियन डॉलर है ।
इन भारतीयों ने विदेश में कमाया नाम