दुनिया के विभिन्न देशों में ऐसे मनाया जाता है कृष्ण जन्मोत्सव

Raj News Network

अगर आपको लगता है कि जन्माष्टमी का त्यौहार सिर्फ भारत में ही मनाया जाता है तो आपको विदेशों में जन्माष्टमी की ये रौनक जरूर देखनी चाहिए।

Zeeshan - RE

कृष्णजन्म के समय रात 12 बजे ऑकलैंड के इस मंदिर की जगमगाहट देखने लायक होती है। यहां पुजा,पाठ, भजन, प्रसाद के साथ उत्साह से जन्माष्टमी मनाई जाती है।

ऑकलैंड | Zeeshan - RE

कनाडा की हिंदु आबादी बड़े ही उत्साह से रिचमंड हिल मंदिर में रात भर उत्साह से कृष्णजन्म मनाती है। यहां पर भजन और गानों से रात का पुरा माहौल कृष्णमयी हो जाता है।

कनाडा | Zeeshan - RE

भजन और नाच-गाने के बीच मलेशिया का कुआला लंपुर शहर हर साल जन्माष्टमी मनाता है। यहां के श्री कृष्ण मंदिर में समुदाय के लोग जन्माष्टमी के अवसर पर नाट्य प्रस्तुती भी देते हैं।

मलेशिया | Zeeshan - RE

सिंगापुर में तो एक पुरे इलाके को ही लिटिल इंडिया कहा जाता है। यहां के बहुत सारे मंदिरों में से एक श्री लक्ष्मिनारायण मंदिर में जन्माष्टमी का उत्साह, सजावट, और भक्तों का उत्साह देखने लायक होता है।

सिंगापुर | Zeeshan - RE

त्यौहारों के शहर पैरिस में हिंदु त्यौहार जन्माष्टमी का उत्सव भी देखने लायक होता है। यहां भक्त जन्माष्टमी का उपवास करते हैं, भजन गाते हैं, और भक्ति में लीन होकर त्यौहार मनाते हैं। 

पैरिस | Zeeshan - RE

मिलान के इस्कॉन मंदिर की जन्माष्टमी भी भारत से बाहर सबसे उत्साह से मनाई जाने वाली जन्माष्टमी है। यहां के इस्कॉन मंदिर में देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंदु आकर यहां के लोग के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं।

इटली | Zeeshan - RE

AI स्कूल की खासियत

क्लिक करें