अगर आपके रिश्ते में भी है 'Age Gap' तो ऐसे हेंडल करें परिस्थितियां

Kavita Singh Rathore

आप दुनिया को छोड़कर आपस में तालमेल बिठाएं और एक दूसरे की बात को समझे। दुनिया क्या बोल रही है उसपर ध्यान न दें।

आपस में तालमेल बिठाएं | zeeshan - RE

आप एक दूसरे की पसंद का ध्यान रखें, एक दूसरे को गिफ्ट्स दें, प्यार जताएं ताकि दोनों में से किसी का भी ध्यान दुनिया क्या कह रही है इसपर न जाएं।

पसंद का रखे ध्यान | zeeshan - RE

आप एक दूसरे के शारीरिक दुःख-दर्द को समझें, यदि आप दुनियाभर की बातें सोचते रहेंगे तो आप एक दूसरे को हो रही तकलीफों को समझ ही नहीं पाएंगे।

शारीरिक दुःख-दर्द को समझें | zeeshan - RE

जब लोग उम्र के अंतर वाले किसी रिश्ते पर सवाल उठाएं, तो उन्हें यह याद दिलाना चाहिए , कि भले ही वे आपके रिश्ते को न समझें, लेकिन उन्हें इसका सम्मान करने की जरूरत है।

बाउंड्री सेट करें | zeeshan - RE

ज्‍यादा उम्र के अंतर वाले कपल्‍स को किसी भी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस बारे में दोनों को खुली और ईमानदार बातचीत करना जरूरी है।

बातचीत करें | zeeshan - RE

आप ऐसे कपल्‍स के साथ ग्रुप बनाए, जिन कपल्‍स के बीच आप जैसी समानता हो। इससे वे आपको और आपके साथी के रिश्‍ते को समझेंगे और बार-बार आपके सामने ये इश्‍यू भी क्रिएट नहीं होगा।

अन्य कपल्‍स के साथ ग्रुप बनाएं | zeeshan - RE

अगर आपको और आपके पार्टनर को अकेले इन चुनौतियों से निपटने में मुश्किल हो रही है, तो आप किसी रिलेश्‍सनशिप काउंसलर की हेल्प ले सकते हैं।

काउंसलिंग लें | Syed Dabeer Hussain - RE
अधिक जानकारी के लिए