2018 में ICC ने एशिया कप के सभी मैचेस को ODI स्टेटस देने का निर्णय लिया। इससे पहले जिन देशों को इंटरनेशनल लेवल पर ODI स्टेटस प्राप्त नहीं होता था, उनके साथ के मैचेस को भी ODI स्टेटस नहीं मिलता था। पर 2018 में हांगकांग की टीम के साथ खेलें सभी मैचेस को ODI स्टेटस मिला।
2018 में ICC ने सभी मैचों को दिया ODI स्टेटस | Syed Dabeer Hussain - RE