उड़ता पंजाब फिल्म पंजाब में ड्रग को लेकर चल रही लड़ाई को दिखाती है। कैसे लोगों को लत लगाकर नशे की खाई में धकेला जा रहा है। फिल्म में एक रॉक स्टार, एक अप्रवासी श्रमिक, एक डॉक्टर और एक पुलिस भारत के पंजाब राज्य में ड्रग के लत से निपटने का संघर्ष अपशब्दों के साथ दिखाती हैं।
उड़ता पंजाब | Syed Dabeer Hussain - RE