Kavita Singh Rathore
ये वाहन एक AI आर्टिस्ट की कल्पना के अनुसार दिखाए गए हैं, जिन्हें हमने अपने अनुसार नाम दिया है। इस फोटो में दिख रहा वाहन स्कूटर जैसा प्रतीत हो रहा है।
गिनती के 3-4 लोगों को लेजाता हुआ वाहन ऑटो जैसा दिख रहा है, इसलिए इसे ऑटो नाम दे सकते हैं।
यह स्कूटर से कुछ अलग है, इसलिए हमने इसे बाइक का नाम दिया है।
ट्रैन में कुछ खास अंतर नहीं दिख रहा है। हालांकि, इसकी बनावट में फर्क है और यह बारिश के हिसाब से चारों तरफ से बंद बनाई गई है।
इस वाहन को देख कर सबसे पहला ख्याल कार का आया, इसलिए इसे कार नाम दे दिया।
आज ओला-उबर टैक्सी चलती है, वैसे ही आने वाले समय में AI आर्टिस्ट की कल्पना में कुछ इस तरह की टैक्सी चला करेंगी।
अपने शेयरिंग टैक्सी भी इस्तेमाल की होगी। जब ज्यादा यात्री होते हैं तो कम किराया देकर शेयरिंग टैक्सी का इस्तेमाल किया जाता है। आने वाले समय में शेयरिंग टैक्सी कुछ ऐसी होंगी।
आने वाले समय में स्कूल- कॉलेज जाने वाले बच्चों के लिए इस तरह की वेन चलती नजर आ सकती हैं।
आज हम अपने अकेले के चलाने के लिए कुछ छोटी कारें खरीदते हैं। आने वाले समय लोग इस तरह की पर्सनल कार खरीदा करेंगे।