नीरज पांडे निर्देशन में बानी फिल्म M S धोनी द अनटोल्ड स्टोरी क्रिकेटर धोनी की जिंदगी को बयान करती है। फिल्म में उनके करियर की शुरुआत से लेकर उनकी लव स्टोरी तक दिखाई गई है। यह भी आपको देखने को मिलेगा कि, कैसे एक छोटे से शहर से आये लड़के को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने में क्या क्या तकलीफों का सामना करना पड़ा। फिल्म में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने ये किरदार बहुत ही शानदार निभाया है।
M S धोनी द अनटोल्ड स्टोरी | Zeeshan -RE