रेस्टोरेंट्स की कॉफी में हमेशा हो जाते है कंफ्युज़, तो जान ले इनके बीच का अंतर

Raj News Network

एक कप में 35% पानी और कॉफी पाउडर मिलाकर, जो शुद्ध और स्ट्रोंग कॉफी बनती है, उसे एस्प्रेसो कहते हैं। इसे कॉफी बेस भी कहा जाता है, क्योंकि इससे बाकी प्रकार की कॉफी बनाई जाती है।

एस्प्रेसो | Zeeshan Mohd- RE

एस्प्रेसो बेस में सिर्फ पानी मिलाकर जो कॉफी बनती है, उसे अमेरिकानो कहते हैं। पानी मिलाने से यह कॉफी ज्यादा कड़वी या स्ट्रोंग नहीं लगती। अगर आप लाइट कॉफी पसंद करते हैं, तो अमेरिकानो पी सकते हैं।

अमेरिकानो | Zeeshan Mohd- RE

एक कप लाटे बनाने में 25% एस्प्रेसो 50% दूध, और 25% मिल्क फोम का इस्तेमाल होता है। यह कॉफी बनाने के लिए तीनों चीजों की मात्रा संतुलित होनी चाहिए। दुध और मिल्क फोम की अधिक मात्रा के कारण यह कॉफी ज्यादा कड़वी नहीं लगती।

लाटे | Zeeshan Mohd- RE

कैपेचीनो बनाने के लिए एस्प्रेसो, दूध, और मिल्क फोम को बराबर मात्रा में मिलाया जाता है। तीनों चीज़ों की मात्रा बराबर होने के कारण, यह कॉफी लाटे की तुलना में कड़वी होती है।

कैपेचीनो | Zeeshan Mohd- RE

मोका भी लाटे और कैपेचीनो की तरह एस्प्रेसो, मिल्क फोम, और दूध से मिलकर बनती है। पर इसमें एक और इंग्रेडिएंट- हॉट चॉकलेट भी डाला जाता है।

मोका | Zeeshan Mohd- RE

फ्लैट वाइट कॉफी में 35% कॉफी और बाकी बचा हुआ हिस्सा दूध का होता है। दूध की मात्रा अधिक होने के कारण, यह कॉफी का स्वाद कड़वा नहीं होता। इसलिए अगर आप हल्के स्वाद वाली कॉफी पीना चाहते हैं, तो फ्लैट वाइट चुनें।

फ्लैट वाइट | Zeeshan Mohd- RE

मकिआटो बनाने के लिए 35% एस्प्रेसो में बाकि की मात्रा मिल्क फोम की होती है। यह मिल्क फोम को मशीन में दूध से ही बनाया जाता है। मिल्क फोम से बनी यह कॉफी, बाकि कॉफी से ज्यादा मलाईदार होती है।

मकिआटो | Zeeshan Mohd- RE

देखें देश के सबसे आलिशान होटल्स

देश के सबसे आलिशान और महंगे होटल्स | Syed Dabeer Hussain - RE
क्लिक करें