Deeksha Nandini
चीन और पूर्वी एशिया के कई हिस्सों में नववर्ष 10 फरवरी से शरू गया है। इस साल वुड ड्रैगन ईयर है, और लगभग डेढ़ अरब लोगों ने इसका जश्न मनाया है। ड्रैगन का चीनी वर्ष हर 12 साल में आता है।
प्राचीन चीन की परंपरा में 12 सालों का एक चक्र होता है। इसमें हर साल का नाम एक जानवर पर आधारित राशि पर रखा जाता है। 2024 के बाद Dragon Year 2036, 2048 में होगा।
ड्रैगन प्राचीन चीन में प्रचलित रहे 12 राशियों में से एक है, जिसका नंबर पांचवां होता है। इसके बाद सांप, घोड़े, बकरी, बन्दर, मुर्गें कुत्ता और सुअर का नंबर आता है। इसके बाद चक्र फिर शुरू होता है, जिसमें चूहे, बाघ और खरगोश का नंबर आता है।
एशिया में अलग-अलग संस्कृतियों के अनुसार चक्र में बदलाव देखने को मिलता है। वियतमान में बैल और खरगोश की जगह भैस और बिल्ली का चलन है। वहीं थाईलैंड में ड्रैगन के स्थान पर सांप का इस्तेमाल किया जाता है।
चीन निवासियों के अनुसार राशि चिन्हों से कई परम्पराएं जुड़ी होती है, इसमें प्रकृति की शक्तियां भी काम करती है। चीन में वे हर साल को 5 तत्वों से जोड़ देते है, ये तत्त्व आग, पानी,धातु, लकड़ी और पृथ्वी है।
ये साल वुड ड्रैगन साल है, जो 1964 के बाद पहली बार आया है, मान्यता है कि, जो व्यक्ति जिस साल में पैदा होता है उस व्यक्ति पर उसका गहरा प्रभाव देखने को मिलता है।
चीनी संस्कृति के मुताबिक ड्रैगन ईयर में पैदा होने वाले लोग कभी भी दुखी नहीं हो सकते हैं और हमेशा अच्छी किस्मत का फायदा उठाते हैं। चीन, ड्रैगन को ताकत, सफलता और अच्छे भविष्य के प्रतिनिधि के तौर पर मानता है।
ये है कुछ नामचीन जो ड्रैगन ईयर में पैदा हुए : एबी अहमद अली (फायर ड्रैगन ईयर), व्लादिमीर पुतिन (वाटर ड्रैगन), इमरान खान (वाटर ड्रैगन), मार्टिन लूथर किंग (अर्थ ड्रैगन), क्लोई किम (मेटल ड्रैगन), रिहाना (अर्थ ड्रैगन)
क्रूर तानाशाह की क्रूरता के किस्से