Kavita Singh Rathore
यदि आप किसी टेक्निकल ईशू के चलते IRCTC की साईट से ट्रेन की टिकिट बुक नहीं कर पा रहे हैं तो, आप इन ऐप्स की मदद से भी टिकिट की बुकिंग कर सकते हैं।
Make My Trip वेबसाइट टिकट बुक के लिए काफी अच्छी है। हालांकि, यह ट्रिप प्लानिंग के लिए काफी पॉपुलर App है। यहां से आप ना सिर्फ टिकट बुक कर सकते हैं, बल्कि होटल, कैब, ट्रेन, बस और फ्लाइट की भी बुकिंग कर सकते हैं।
ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए ixigo भी एक बेस्ट ऑप्शन्स हो सकता है। यहां आपको ट्रेन से जुड़ी जानकारी के साथ ही टिकट की बुकिंग सुविधा भी मिलती है। इस प्लेटफॉर्म पर कैंसिलेशन चार्ज 0 रुपये है।
Trainman हाल ही में काफी पॉपुलर हुआ है। इस App से आप ट्रेन में सीट अवेलेबिलिटी है या नहीं यह जानकारी और टिकट की बुकिंग दोनों कर सकते हो। इतना ही नहीं इस पर PNR स्टेटस चेक करने और कोच पोजिशन की डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
PayTM का इस्तेमाल आमतौर पर लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं, लेकिन ये रेलवे की टिकट बुकिंग का एक अच्छा विकल्प बन सकता है। आपको ऐप पर ही ट्रेन टिकट बुक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
आप PayTM की तरह ही PhonePe और उसके जैसे कई अन्य ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon Pay से भी ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, इन ऐप्स से बुकिंग करने के लिए आपके पास IRCTC का अकाउंट होना जरूरी है।