गर्भावस्था में महिलाओं को फल बहुत सोच समझ कर खाना पड़ता है, लेकिन एक गर्भावती महिला बिना सोचे समझे चीकू का सेवन बेफ़िक होकर कर सकती है। क्योंकि, चीकू में पाए जाने वाले विटामिन और अन्य पोषक तत्व महिला की इम्यूनिटी बढ़ाकर खून की कमी को तो दूर करेंगे ही, साथ ही बच्चे के लिए भी फायदेमंद साबित होंगे।
गर्भावस्था में फायदेमंद