सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर 2020 को गुजारा भत्ता और एलीमनी को लेकर देशभर में नया नियम लागू किया था। इसके अनुसार, कोई भी महिला गुजारे भत्ते के लिए अर्जी दायर करती है, तो उसे गुजारा भत्ता मिलेगा। हालांकि, उसे अपनी प्रॉपर्टी और अपने खर्च की जानकारी देना होगा। इसके अलावा महिला ये अर्जी हस्बैंड की प्रॉपर्टी डिटेल्स और देनदारी के ब्यौरे के आधार पर दायर कर सकती है।
गुजारे भत्ते का अधिकार | Aayush Kochale - RE