Kavita Singh Rathore
अगस्त का महीना इस साल बहुत खास होने वाला है, क्योंकि इस बार तीन अनोखे एस्टॉनोमिकल इवेंट (Astronomical Events 2023) देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं कि, यह तीनों इवेंट क्यों खास होने वाले हैं।
अगस्त में होने वाले तीन इवेंट में से पहला 1 अगस्त 2023 को होगा, जबकि दूसरा इवेंट 18 अगस्त और तीसरा इवेंट 27 अगस्त को होगा। यह सभी एस्टॉनोमिकल इवेंट्स इसलिए बेहद खास है क्योंकि इस साल यह हजारों सालों बाद घटने वाले हैं।
एस्ट्रोनॉमी में मौजूद ग्रहों में होने वाली अलग-अलग गतिविधियों से जो परिणाम सामने आते हैं उन्हें आप एस्टॉनोमिकल इवेंट कह सकते हैं।
एक बड़ा इवेंट महीने की शुरूआत यानी 1 तारीख को होगा, जिसमें सुपरमून नजर आएगा। कहा जाता है कि, इस दिन मून (चाँद) का आकार बहुत बड़ा होता है। यही नहीं इस दिन चाँद कलर बदलता है, जिससे चांद एकदम नीला दिखता है।
दूसरा इवेंट 18 अगस्त को होगा। इस दिन किसी भी वस्तु, इंसान और जानवर की परछाई को देखना संभव नहीं होगा, क्योंकि इस दिन 'जीरो शैडो डे' है यह दिन इसलिए खास है क्योंकि, इस दिन सूर्य धरती के बिल्कुल ऊपर आ जाता है, जिसके चलते किसी की भी परछाई देखना लगभग नामुमकिन है।
तीसरा इवेंट 27 अगस्त को होने वाला है, यह इवेंट इसलिए खास है क्योंकि, इस दिन सैटर्न ग्रह सूर्य से बेहद करीब रहेगा, साथ ही धरती से भी काफी करीब होगा। इस दिन सैटर्न प्लेनेट की रिंग्स को भी देखा जा सकेगा। जो अब तक का सबसे यूनिक इवेंट माना जा रहा है।