हेपेटाइटिस सी लिवर को प्रभावित करने वाला वायरल इंफेक्शन है।
यह वायरस संक्रमित खून से ही फैलता है।
हेपेटाइटिस सी से पीड़ित कोई भी व्यक्ति स्वस्थ व्यक्ति के साथ डेट कर सकता है।
व्यक्ति के पार्टनर के लिए सावधानी बरतना जरूरी।
World Hepatitis Day : लिवर हमारे शरीर का छोटा लेकिन जरूरी अंग है। आपकी जरा सी लापरवाही इसे मुश्किल में डाल सकती है। हेपेटाइटिस सी एक ऐसी ही बीमारी है, जो सीधे लिवर को नुकसान पहुंचाती है। चूंकि इसके लक्षण बहुत जल्दी नहीं दिखते, इसलिए कभी-कभी यह लिवर फेलियर और कैंसर की वजह भी बन सकती है। CDC के अनुसार, यह तब फैलता है, जब कोई व्यक्ति पहले से ही वायरस से संक्रमित व्यक्ति के ब्लड के संपर्क में आता है। अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति को डेट कर रहे हैं, जिसे हाल ही में HCV डायग्नोज हुआ है, तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार रहने और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि आप खुद इससे संक्रमित न हो जाएं। वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर हम आपको उन जरूरी बातों से अवगत करा रहे हैं, जो ग्रसित व्यक्ति के साथ डेट करने पर आपके लिए जानना जरूरी हैं।
HCV वाले किसी व्यक्ति के साथ डेटिंग करते समय, याद रखना चाहिए कि जब किसी स्वस्थ व्यक्ति का ब्लड संक्रमित व्यक्ति के ब्लड के संपर्क में आए, तो ही यह फैलता है। कोई व्यक्ति किसिंग, गले लगने, हाथ पकड़ने, छींकने, खांसने, साथ में भोजन और बर्तनों को शेयर करने से HCV से संक्रमित नहीं हो सकता।
हां, HCV वाले व्यक्ति के साथ डेटिंग करना रिस्की हो सकता है। हालांकि, अगर व्यक्ति थोड़ी सावधानी बरतें, तो उसे अपने पार्टनर से संक्रामक रोग होने का खतरा नहीं है। CDC के अनुसार, किसी व्यक्ति को यौन संपर्क से HCV नहीं होता, फिर भी यह संभव है। HCV से संक्रमित होने का जोखिम सबसे ज्यादा किन लोगों में होता है , यहां बताया गया है।
ऐसे पुरुष जो अन्य पुरुषों के साथ रिलेशन रखते हैं।
जिन लोगों के कई सेक्स पार्टनर होते हैं।
जिन लोगों को एचआईवी है।
एचसीवी लाइलाज बीमारी नहीं है। इसका इलाज संभव है। पहले तो व्यक्ति को हर सप्ताह इंजेक्शन लगवाना पड़ता था, लेकिन अब दवाएं काफी एडवांस हो गई हैं, तो व्यक्ति इन्हें लेने के बाद दो से छह महीने में पूरी तरह से ठीक हो जाता है। कई बार तो दवाओं की भी जरूरत नहीं पड़ती। CDC के मुताबिक HCV के आधे से भी कम मामले अपने आप ठीक हो जाते हैं। HCV के ट्रीटमेंट में लगभग 3 महीने लगते हैं और इस समय में 90% से ज्यादा लोग ठीक हो जाते हैं। इसके बाद हेल्दी पार्टनर को पहले जैसी सावधानियां बरतने की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, पूरी तरह से लापरवाह होना भी ठीक नहीं है। पार्टनर की बीमारी के पूरी तरह ठीक होने की पुष्टि का इंतजार करना आपके स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है।
ऐसे कई तरीके हैं जिनसे कोई व्यक्ति अपने साथी से एचसीवी के संक्रमण की संभावना को कम कर सकता है
सेक्स के दौरान हमेशा कंडोम का इस्तेमाल करें।
सुइयां कभी शेयर न करें।
एक पार्टनर को एचसीवी वाले पार्टनर के साथ कभी भी टूथब्रश, रेज़र , ग्लूकोज मॉनिटर या नेल क्लिपर शेयर नहीं करने चाहिए।
किसी घाव पर मरहम लगाने में पार्टनर की मदद करते समय ग्लव्स जरूर पहने।
अगर एचसीवी वाले पार्टनर के मुंह या जननांगों पर कोई कट या घाव हो तो यौन संपर्क से बचना चाहिए।
हेपेटाइटिस सी ब्लड से ब्लड के संपर्क में आने से फैलता है। जिसका मतलब है कि आपको अपने साथी से वायरस के संक्रमण का खतरा केवल तभी होता है जब वे आपके साथ सेक्स, सुई या रेजर शेयर करते हुए ब्लड कॉन्टेक्ट में आते हैं। यदि आपको नहीं लगता कि ऐसा हुआ है, तो आपको टेस्ट कराने की जरा भी जरूरत नहीं है। लेकिन CDC कहता है कि सभी वयस्कों को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार हेपेटाइटिस सी के लिए टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।
लोगों में इस तरह का भ्रम बेहद आम है। लेकिन एक साथ भोजन करने, एक गिलास में पानी पीने से हेप सी नहीं फैलता है। हेप सी भी एक रेस्पिरेटरी वायरस नहीं है, इसलिए यह खांसने या छींकने जैसी चीजों से नहीं फैल सकता है।
बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आप सावधानी बरत सकते हैं। लेकिन ऐसा कोई वजह नहीं है कि हेपेटाइटिस सी से पीड़ित कोई व्यक्ति डेट नहीं कर सकता या लंबे समय तक रिश्ते में नहीं रह सकता।
एचसीवी वाले किसी भी व्यक्ति के लिए अपने पार्टनर को इस बारे में बताना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। लेकिन किसी भी रिश्ते की शुरुआत झूठ से नहीं हो सकती। इसलिए खुद को इसके लिए तैयार करें और पार्टनर को सच्चाई बता दें। एक स्वस्थ व्यक्ति एचसीवी वाले व्यक्ति के साथ डेट कर सकता है। क्योंकि यौन संपर्क के माध्यम से स्वस्थ व्यक्ति एचसीवी से संक्रमित नहीं होता। इस समय सिर्फ अपने डरे और घबराए हुए पार्टनर का हौसला बढ़ाना ही इस रिश्ते की सबसे खूबसूरत शुरुआत हो सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।