अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस Syed Dabeer Hussain - RE
दुनिया

क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

युवाओं को भविष्य में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाने और उन्हें बेहतर भविष्य का निर्माण करने में मदद करने के लिए इस दिन का आयोजन किया जाता है।

Vishwabandhu Pandey

हाइलाइट्स :

  • युवा ही आगे चलकर देश का भविष्य निर्धारित करते हैं।

  • युवाओं के महत्व को समझते हुए हर साल दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को मनाया जाता है।

  • अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य प्रमुख रूप से युवाओं को प्रेरित करना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

International Youth Day : दुनियाभर में आज के दिन यानि 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। किसी भी देश के लिए वहां रहने वाले युवा सबसे अहम होते हैं, क्योंकि ये युवा ही आगे चलकर देश का भविष्य निर्धारित करते हैं। युवा चाहे तो सफलता के रास्ते पर चलकर देश के लिए तरक्की की एक नई राह बना सकते हैं। युवाओं के इसी महत्व को समझते हुए हर साल दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है। आज के दिन हर जगह तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। चलिए इस खास दिन पर जानते हैं इस दिन से जुड़ी खास बातें।

क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस?

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आज के युवा ही किसी भी देश के लिए कल का भविष्य साबित होते हैं। वे दुनिया में हो रहे बदलावों को देखते हैं, उन्हें समझते हैं और फिर उनसे सीखकर आगे कदम बढ़ाते हैं। युवाओं को भविष्य में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाने और उन्हें बेहतर भविष्य का निर्माण करने में मदद करने के लिए इस दिन का आयोजन किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य प्रमुख रूप से युवाओं को प्रेरित करना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

क्या है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास?

बता दें कि सबसे पहले 17 दिसम्बर 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा युवाओं के लिए विश्व सम्मेलन की सिफारिश को मंजूर किया गया था। जिसके बाद 12 अगस्त 2000 को युवाओं को लेकर एक उत्सव का आयोजन किया गया था। तब से लेकर आज तक हर साल 12 अगस्त को दुनिया इस दिन को धूमधाम से मनाती है और युवाओं को उनके कार्यों के लिए सम्मानित भी करती है।

क्या है इस साल की थीम?

हर साल अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को मनाने के लिए एक खास थीम का निर्धारण किया जाता है। इस साल यानि 2023 में यह थीम ‘युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर’ रखी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT