F-16 लड़ाकू की आपूर्ति के लिए अमेरिका की मंजूरी का इंतजार Social Media
दुनिया

F-16 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के लिए अमेरिका की मंजूरी का इंतजार : मेवलुत कावुसोग्लू

विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने कहा है कि तुर्की एफ-16 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के लिए अमेरिका की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

News Agency

अंकारा। विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने कहा है कि तुर्की एफ-16 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के लिए अमेरिका की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। श्री कावुसोग्लू ने बुधवार को अमेरिका का दौरा किया और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से मुलाकात की। दोनों ने द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ यूक्रेन संघर्ष के मुद्दों पर चर्चा की। श्री कावुसोग्लू ने श्री ब्लिंकन के साथ मुलाकात में कहा कि "हम द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के बारे में महत्वपूर्ण विषयों पर बात करेंगे विशेष रूप से हमारे एफ-16 अनुरोध पर। उन्होंने कहा कि हमने पहले कहा यह न केवल तुर्की के लिए बल्कि नाटो और अमेरिका के लिए भी महत्वपूर्ण है, इसलिए हम संयुक्त रणनीतिक हितों के साथ इसके अनुमोदन की उम्मीद करते हैं।

उन्होंने कहा कि स्वीडन और फिनलैंड के नाटो में प्रवेश की प्रक्रिया को अंकारा और वाशिंगटन के बीच लड़ाकू विमानों के सौदे से अलग से रखना चाहिए। उन्होंने फिनलैंड के विदेश मंत्री पेक्का हाविस्टो के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अमेरिका और तुर्की के बीच एफ-16 समझौता फिनलैंड के नाटो में प्रवेश की प्रक्रिया में योगदान कर सकता है। अंकारा द्वारा अप्रैल 2021 में रूस की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदे जाने के बाद अमेरिका ने एफ-35 कार्यक्रम से तुर्की को बाहर कर दिया था। रूस द्वारा यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू करने के तीन महीने बाद 18 मई को स्वीडन और फिनलैंड ने नाटो की सदस्यता के लिए आवेदन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT